सरगुजा

निर्वाचन आयुक्त ने किया कार्यालय का निरीक्षण
30-Jul-2021 7:49 PM
 निर्वाचन आयुक्त ने किया कार्यालय का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर परिसर में न्यू कंपोजिट बिल्डिंग स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा भी उपस्थित थे। आयुक्त ने विगत निर्वाचन से संबंधित दस्तावेजों के सुरक्षित एवं व्यवस्थित संधारण की सराहना की।

आयुक्त ने स्थानीय निर्वाचन के भंडार कक्ष और कार्यालय में संधारित दस्तावेजों का अवलोकन किया। उन्होंने पंचायत एवं नगरीय निकाय के विगत निर्वाचन से संबंधित दस्तावेजों के सुरक्षित संधारण के साथ ही कार्यालय सुव्यवस्थित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपलेखन योग्य सामग्री का पंचनामा कर निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपलेखन की कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों के सुरक्षित संधारण पर सतत विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अवर सचिव आलोक श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर  तनुजा सलाम, सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news