सरगुजा

झमाझम बारिश से सरगुजा तरबतर
30-Jul-2021 7:50 PM
 झमाझम बारिश से सरगुजा तरबतर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 जुलाई। सरगुजा में गत 3 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण नदी-नालों में जान आ गई है तो वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी की लहर है।

सरगुजा में गत 12 दिनों से बारिश ने जो रफ्तार पकड़ी है, उससे धान रोपाई का कार्य तेजी से हो रहा है। बारिश के कारण तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। आगामी 2 अगस्त के बाद ही धूप निकलने की संभावना है, तब तक ऐसे ही मौसम प्रभावित रहेगा। पिछले 12 दिनों से मानसून के पुन: सक्रियता के बाद 30 जुलाई तक सरगुजा में कुल 200 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इस मानसून सत्र में अब तक जिले में कुल 413.6 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है।

मौसम जानकारी एम-एम भट्ट ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना सुस्पष्ट निम्न वायुदाब क्षेत्र इस समय एक चक्रवाती परिसंचरण के साथ समुद्रतल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक विस्तृत होता हुआ गांगेय पश्चिम बंगाल एवं उसके निकटवर्ती झारखण्ड पर सक्रिय है। यह निम्न वायुदाब क्षेत्र आगामी दो दिनों में पश्चम-उत्तर - पश्चिम दिशा में आगे दक्षिण बिहार तथा समीपवर्ती उत्तरप्रदेश की ओर बढ़ेगा।

उत्तरप्रदेश के मध्यवर्ती दक्षिणी भाग में भी एक नया न्यून वायुदाब सक्रिय हो गया है।मानसून द्रोणिका गंगानगर, मध्य उत्तरप्रदेश, गया होते हुए झारखण्ड-पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में सक्रिय न्यून वायुदाब क्षेत्र से मिल रहा है। उत्तर छत्तीसगढ़ के नजदीकी वायुमण्डल के इन मौसमी परिघटनाओं के कारण कुछ जगहों में आज व कल व्यापक भारी वर्षा की संभावना तथा सघन बादलों के साथ रुक रुक कर हो रही वर्षा के क्रम के जारी रहने की संभावना बनी रहेगी। जैसे-जैसे न्यून वायुदाब क्षेत्र आगे बढ़ेगा तथा मानसून द्रोणी विचलन करती हुई जैसा कि अनुमान है इसका पूर्वी छोर उत्तर की ओर खिसकेगा, वर्षा में कमी आएगी और बादलों का घनत्व कम होने से धूप निकलेगा। फिलहाल आगामी 2 अगस्त तक क्षेत्र के प्रभावित रहने की संभावना रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news