सरगुजा

जमीन विवाद, दो भाइयों में खूनी संघर्ष, 1 मौत, 2 घायल
30-Jul-2021 7:51 PM
जमीन विवाद, दो भाइयों में खूनी संघर्ष, 1 मौत, 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 जुलाई। सूरजपुर जिले के रमकोला थाना अंतर्गत छतौरी में जमीन संबंधी विवाद पर दो भाइयों के बीच हुए खूनी संघर्ष में जहां एक भाई की मौत हो गई, वहीं मृतक के 2 पुत्र भी घायल हो गए। इस खूनी संघर्ष में हुई मौत को लेकर जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, वहीं रामकोला पुलिस ने दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर भी अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम छतौरी निवासी हीरासाय पंडो गुरुवार की दोपहर 12 बजे अपने खेत की मेड़ को फावड़ा से काट रहा था। उसी दौरान उसके चाचा जयराम सहित जयराम के पुत्र व अन्य लोग वहां पहुंच गए। उनके द्वारा हीरा साय पर पप्पू पंडो के खेत की मेड़ को फावड़ा से काटने का आरोप लगाया गया। इसके साथ ही जयराम व उसके पुत्र द्वारा गाली गलौज करते हुए हीरा साय के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। बढ़ते विवाद के बीच हीरा साय का पिता मंगल साय वहां पहुंच गया और बीच-बचाव करने लगा।

घायल हीरा साय ने बताया कि जयराम व उसके पुत्र सहित अन्य लोगों ने फावड़ा व डंडे से उसपर और उसके पिता मंगल साय पर हमला कर दिया। यही नहीं हीरा साय का भाई रवि प्रताप भी जब मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। मंगल साय को गंभीर चोट आने पर उसे स्थानीय अस्पताल से रेफर कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर दाखिल कराया गया था, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ रमकोला थाने में जयराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतक मंगल साय, हीरा साय और रवि प्रताप के विरुद्ध भी मारपीट का मामला दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news