रायपुर

राजगामी सम्पदा न्यास प्रकाशित चंदैनी गोंदा सांस्कृतिक यात्रा का विमोचन
30-Jul-2021 8:26 PM
राजगामी सम्पदा न्यास प्रकाशित चंदैनी गोंदा सांस्कृतिक यात्रा का विमोचन

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जुलाई। छत्तीसगढ़ में साहित्यिक और सांस्कृतिक जागरण के लिए गठित संस्था ‘चंदैनी गोंदा’ पर केन्द्रित किताब का विमोचन  विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से हुआ। राजगामी संपदा न्यास द्वारा प्रकाशित इस ऐतिहासिक किताब को उन्होंने अनमोल धरोहर की संज्ञा दी। साथ छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति के संरक्षण और नई पीढ़ी के ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण कहा।

1971 में गठित चंदैनी गोंदा की सांस्कृतिक यात्रा का श्रमसाध्य सम्पादन डा. सुरेश देशमुख ने किया। पांच सौ पृष्ठों में सजी इस किताब में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के पुरोधा, चंदैनी गोंदा के संस्थापक स्व. रामचंद्र देशमुख की श्रमसाधना भी समाहित है।
         
विमोचन कार्यक्रम में राजगामी सम्पदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, सदस्य मिहिर झा, रमेश खंडेलवाल, गोवर्धन देशमुख के योगदान की सराहना कर विशिष्ट जनों ने बधाई दी। छत्तीसगढ़ी हिंदी रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी विजय मिश्रा अमित ने विमोचन कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दी।
 
विमोचन स्थल में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वनमंत्री मो. अकबर, राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम, लोकनिर्माण मंत्री गुरु रूद्र कुमार, पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक  सत्यनारायण शर्मा, सहित अनेक विधायकगण एवं अन्य प्रतिनिधियों ने किताब को  पंचायतों , स्कूल, महाविद्यालयों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा चंदैनी गोंदा ने छत्तीसगढ़ीयों के भीतर आत्मविश्वास को जगाया है। कार्यक्रम में न्यास के अध्यक्ष श्री वासनिक सहित सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news