दन्तेवाड़ा

सहायक संचालक ने शैक्षणिक व्यवस्था को सराहा
30-Jul-2021 9:03 PM
सहायक संचालक ने शैक्षणिक व्यवस्था को सराहा

स्कूलों में तैयारियों का जायजा

 दंतेवाड़ा, 30 जुलाई। आज सहायक संचालक, समग्र शिक्षा अजय देशपाण्डेय दन्तेवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गीदम, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम, पोटाकेबिन गुमड़ा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला गुमड़ा मेडापारा, माध्यमिक शाला टेकनार, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दन्तेवाड़ा, हाई स्कूल मैलावाड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोण्डा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मोखपाल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अजय देशपाण्डेय ने शासन के निर्देशानुसार 2 अगस्त शालाओं के प्रारंभ होने के पूर्व शासन के समस्त दिशा निर्देश, कोरोना गाईड लाईन, मध्यान्ह भोजन के दौरान सोशल डिस्टेंश का पूर्णत: पालन करने को कहा। माध्यमिक शाला टेकनार के निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक अजय देशपाण्डेय आमाराईट परियोजना के तहत हुए कार्यों को देखकर काफी प्रभावित हुए एवं शिक्षकों एवं बच्चों की सराहना किया।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की शाला दन्तेवाड़ा के अवलोकन के दौरान स्मार्ट क्लास के अध्यापन की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक देशपाण्डेय ने कहा कि दन्तेवाड़ा जैसे दुर्गम क्षेत्र में शासन की समस्त योजनाओं का दन्तेवाड़ा जिले में सफलतापूर्वक क्रियांवयन किया जा रहा है।

इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में पूरी तैयारियां कर ली गई है, जिससे स्कूलों का सुचारू संचालन संभव हो सके। राज्य स्तर से पहुंचे दल ने भी जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के स्तर को सराहा।

सहायक संचालक, समग्र शिक्षा अजय देशपाण्डेय के जिले के भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल शोरी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news