कोण्डागांव

अफसर पर लंजोड़ा लैम्प्स मैनेजर से बदसलूकी व मारपीट का आरोप
30-Jul-2021 9:06 PM
 अफसर पर लंजोड़ा लैम्प्स मैनेजर से बदसलूकी व मारपीट का आरोप

   संघ ने की एफआईआर का मांग    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 जुलाई। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के बैनर तले संघ से जुड़े समस्त पदाधिकारी व सदस्य आज सिटी कोतवाली कोण्डागांव पहुंचे। यहां पहुंचे संघ के अध्यक्ष संतोष साहू ने आरोप लगाया कि, जिला खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा के माध्यम से लंजोड़ा लैम्पस मैनेजर वीरेंद्र कुमार नायक के साथ बीती शाम मारपीट व बदसलूकी की गई है। साथ ही मौके पर मौजूद अन्य लोगों के साथ जातिसूचक अपशब्द भी कहे गए, जिससे नाराज होकर वे सभी जिला खाद्य अधिकारी के खिलाफ कोतवाली पुलिस के पास एफआईआर करवाने पहुंचे हैं।

छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने दावा किया है कि, जिला खाद्य अधिकारी के माध्यम से लैम्प्स लंजोड़ा समिति प्रबंधक वीरेंद्र कुमार नायक को मौके पर मौजूद अन्य जनों के समक्ष 28 जुलाई की शाम गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की गई। इस मामले को लेकर जब फरसगांव थाना पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें कोण्डागांव थाना क्षेत्र का मामला होना बताते हुए सिटी कोतवाली भेज दिया।

अध्यक्ष संतोष साहू ने आगे बताया, छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के आह्वान पर समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। अधिकारी के अभद्र व्यवहार, मारपीट करने व जाति सूचक अपशब्द कहने के विरुद्ध सभी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news