बस्तर

नकली नोट खपाने वाले 2 पकड़ाए
30-Jul-2021 9:10 PM
  नकली नोट खपाने वाले 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 जुलाई । बीजापुर से जगदलपुर नकली नोट खपाने के लिए 2 युवक आये हुए थे, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मामले के बारे में एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि 29 जुलाई को थाना कोडेनार में 2 आरोपियों के कब्जे से नकली नोट 78,500 रूपये जब्त कर धारा 489 (ए) (सी) (डी) पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा कोड़ेनार पुलिस को सूचना मिली कि एक मो.सा. क्रमांक सीजी 20 जे 2801 में दो व्यक्ति नकली नोट रख कर, बीजापुर से जगदलपुर खपाने ले जा रहे हैं। थाना के सामने नाकाबंदी करने पर मुखबीर द्वारा बताये हुलिया के दो व्यक्ति बीजापुर गीदम रोड तरफ से उक्त मो.सा. में आते मिले। उन्होंने अपना नाम संतोष कुमार मिच्चा (21) व मनकू हेमला  (25) दोनों निवासी ग्राम गुदमा गुबालपारा जिला बीजापुर बताया। उनके कब्जे से नकली नोट 500, 200, 100 के कुल 78500 रूपये, असली नोट 1480 रूपये मिले।  पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त नकली नोट को अपने घर गुदमा जिला बीजापुर में कम्प्युटर के रंगीन प्रिंटर से असली नोट का फोटो कांपी कर नकली नोट तैयार करना बताया तथा उक्त नकली नोट को खपाने जगदलपुर शहर ले जा रहे थे।

पुलिस ने बताया दोनों आरोपियों के कब्जे से  रकम तथा एक मोसा सीजी 20 जे 2801 मोबाईल, एटीएम कार्ड जब्त किया गया। आरोपियों द्वारा बताये आधार पर उसके सकुनत ग्राम गुदमा जिला बीजापुर जाकर नकली नोट बनाने की सामग्री रंगीन प्रिंटर, लेपटाप बगैरह जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष सिंह, उनि राम प्यारा पटेल, प्रआर  प्रकाश मनहर, आर  बलराम साहू आर  राज कुमार मौर्य, सीएएफ आर  सुरज कुमार ध्रुव, सीएएफ आर यालम नागैया की भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news