कोरिया

यूपी की कई ट्रकें अवैध रेत परिवहन में, आंदोलन की बनेगी रूपरेखा- भाजयुमो
31-Jul-2021 5:11 PM
यूपी की कई ट्रकें अवैध रेत परिवहन में, आंदोलन की बनेगी रूपरेखा- भाजयुमो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),  31 जुलाई।
भाजयुमो के महामंत्री ने अपनी टीम के साथ कोरिया जिले में अवैध रूप से रेत की खुदाई व परिवहन को लेकर विरोध जताया है। मौके पर पहुंच कर उन्होंने उप्र और दूसरे राज्य में अवैध रेत के कारोबार को अपने फेसबुक टाइमलाइन में वीडियो अपलोड कर उजागर किया है।

जानकारी के अनुसार भाजयुमो के महामंत्री शारदा प्रसाद गुप्ता ने अपने फेसबुक टाइमलाइन में पोस्ट कर लिखा है कि बैकुण्ठपुर जनपद क्षेत्र में ग्राम भखार में यूपी नम्बर की कई ट्रकें अवैध रेत परिवहन में पायी गयी। जिले के भरतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में सबसे बड़े पैमाने पर विभिन्न नदियों से रेत का अवैध तरीके से उत्खनन किया जाता है। इस क्षेत्र से रेत नदियों से जेसीबी की माध्यम से प्रतिदिन दर्जनों ट्रक में भरकर उप्र के कई शहरों तक सप्लाई की जा रही है। 

उन्होंने लिखा कि मामले की जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठों को बता कर आगे बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि कोरिया जिले के कई जगहों पर तो जेसीसी की सहायता से बड़े स्तर पर रेत का उत्खनन हो रहा है, वह भी खुलेआम, किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उत्खनन के साथ ही प्रतिदिन अवैध तरीके से जिले से निकाले गये रेत को यूपी के कई शहरों तक सप्लाई की जा रही है। जिस पर रोक लगाने की मांग लगातार उठती रही है लेकिन इस दिशा में प्रशासन किसी प्रकार की कार्रवाई न कर मौन बैठी हुई है।

जमकर हो रही है कालाबाजारी
भाजयुमो महामंत्री शारदा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कोरिया जिले के आम ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है और कुछ क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा सडक़ पर उतरकर विरोध भी जता चुके हैं, जिनमें ग्रामीण महिलाएं भी विरोध में सामने आयी। इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर रोक नहीं लगा पा रही है। खनिज विभाग ठेकेदारों के इशारों पर काम कर रहा है। बैकुंठपुर में रेत का भंडारण कर यहां के स्थानीय लोगों को रेत नहीं दिया जा रहा है जबकि दूसरे राज्य उप्र, बिहार, झारखंड यहां से रेत भेजा जा रहा है। बड़े स्तर पर कालाबाजारी की जा रही है। यूपी नम्बर की गाडियों में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन भी किया जा रहा है।

भाजपा नेता ने की जमकर तारीफ
भाजपा के दिग्गज और वरिष्ठ नेता लक्ष्मण राजवाड़े ने किसान मोर्चा के प्रदर्शन में भाजयुमो के इस कदम की जमकर तारीफ की और उक्त प्रदर्शन में अवैध रेत उत्खनन, मनमाने दर और अवैध परिवहन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे भाजयूमों के महामंत्री ने जिस तरह अवैध रेत के मामले का खुलासा किया है, इस कारोबार से हर कोई प्रभावित है। जिसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी आने वाले समय में अवैध रेत के कारोबार के खिलाफ एक बार फिर आंदोलन की बात मंच से कही, हलांकि इसके पूर्व में भी कुछ माह पहले उन्होंने अवैध रेत के मामले में बड़ा आंदोलन करने की बात कही थी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news