राजनांदगांव

संयुक्त संचालक ने स्कूलों का किया निरीक्षण
31-Jul-2021 5:13 PM
संयुक्त संचालक ने स्कूलों का किया निरीक्षण

 शाला प्रारंभ के पूर्व तैयारियों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई।
छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी संजीव श्रीवास्तव संयुक्त संचालक समग्र शिक्षा अभियान रायपुर ने शुक्रवार को जिला कार्यालय में पदस्थ सतीश ब्यौहरे एपीसी समग्र शिक्षा राजनांदगांव के साथ जिले के डोंगरगांव एवं छुरिया विकासखंड का दौरा कर विभिन्न शासकीय शालाओं का निरीक्षण, पर्यवेक्षण एवं मानिटरिंग की। 

दोनों अधिकारियों ने शा.पूर्व मा. शाला जंगलपुर, शा.प्रा. शाला अमलीडीह एवं मोहल्ला क्लास अमलीडीह, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मा.शाला एवं कन्या उ.मा.शाला डोंगरगांव, पूर्व. मा. शाला डोंगरगांव, शा.हाईस्कूल खुर्सीटीकुल, शा.उ.मा. शाला आमगांव एवं मोहल्ला क्लास आमगांव, शा.उ.मा.शाला मोहड़ का भ्रमण एवं आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जयंत साहू भी राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे।

संयुक्त संचालक श्री श्रीवास्तव ने शालाओं में साफ-सफाई, कार्यालय में पुस्तकालय पंजी, अवकाश पंजी, उपस्थिति पंजी के विधिवत संधारण, शाला खोलने के पूर्व शाला विकास एवं प्रबंधन समिति/पंचायत/नगरीय प्रतिनिधियों/पालकों से लिखित सहमति प्राप्त करने के पश्चात ही शाला प्रारंभ करने निर्देश दिया। उन्होंने स्कूलों में थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से करने कहा। साथ ही शालाओं में वार्षिक शाला कैलेंडर, शाला खोलने के पूर्व स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार करने, शाला प्रमुख एवं शिक्षकों को शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने निर्देशित किया। वहीं शिक्षकों को वैक्सीन लगाने, सेतु पाठ्यक्रम, बेसलाइन सर्वे की प्रारंभिक तैयारी करने, शाला के भीतर एवं बाहर सामुदाय के बीच, प्रिंटरिच वातावरण तैयार करने कहा। 

उन्होंने अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम को वृहद रूप आयोजित करने, शालाओं में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, शालाओं के प्रसाधन कक्षों में स्वच्छता, जलापूर्ति, हैंडवाश एवं साबुन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया। ज्ञात हो कि राज्य शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के स्कूलों में आगामी 2 अगस्त से ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए स्कूलों में आवश्यक तैयारियां की जा रही है।-
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news