राजनांदगांव

लापरवाही पर कंपनी को नोटिस
31-Jul-2021 5:14 PM
लापरवाही पर कंपनी  को नोटिस

निगम आयुक्त ने किया मोबाइल यूनिट का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने श्री साईराम टेक्नो मेनेजमेंट सालूशन कंपनी को नोटिस जारी किया है। राज्य शासन द्वारा शहरी निर्धनों के नि:शुल्क इलाज हेतु मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत नगर निगम सीमा क्षेत्र के लिए 4 मेडिकल मोबाइल यूनिट प्रदान किया गया है। उक्त मोबाइल यूनिट प्रतिदिन नगर के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य का नि:शुल्क परीक्षण कर दवाईयों का वितरण करते हैं। मेडिकल मोबाइल यूनिट का आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्था में खमिया होने पर व्यवस्था दुरूस्त करने नोटिस जारी किया गया है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि एमएमयू चार के दैनिक प्रगति में मरीजों की संख्या अन्य एमएमयू की अपेक्षा कम पाया गया। साथ ही चिकित्सक एवं स्टाफ  की उपस्थित निर्धारित समय में नहीं होना। जिसके कारण मरीजों को इंतजार करते पाया गया। इसके अलावा एमएमयू में दवाईयों को सुरक्षित रखने हेतु जो फ्रिज रखा गया है वह फ्रिज एमएमयू चालू रहने पर क्रियाशील रहता है। उसके उपरांत रात्रि व साप्ताहिक अवकाश में बंद रहने पर फ्रिज चालू नहीं रहता। जिससे दवाईयां खराब हो रही है। इसके लिए रेफ्रिजरेटर की व्यवस्था किया जाना है तथा उपरोक्त व्यवस्था को दुरूस्त करने संबंधित एमएमयू के संचालक मे. साईराम टेक्नों मेनेजमेंट सालूशन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी भोपाल को नोटिस जारी किया गया है। व्यवस्था दुरूस्त नहीं करने की स्थिति में अनुबंध नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी इन पर लापरवाही पर पेनाल्टी अधिरोपित किया गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news