बलौदा बाजार

पूर्ण होने के पहले ही उखडऩे लगी सडक़
31-Jul-2021 5:45 PM
पूर्ण होने के पहले ही उखडऩे लगी सडक़

कलेक्टर से शिकायत, जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 30 जुलाई।
विकासखण्ड कसडोल के विधानसभा बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम राजा देवरी से सोनपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बन रही सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण होने के पहले ही उखडऩे लगी है। इसकी लिखित शिकायत लोगों ने कलेक्टर बलौदाबाजार से कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

 विधानसभा बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम राजा देवरी से सोनपुर तक सडक़ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि सडक़ निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन होने के कारण यह कार्य पूर्ण होने के पहले ही जगह जगह से उखडऩे लगा है। उक्त निर्माणाधीन सडक़ की लागत लगभग सत्रह करोड़ व लंबाई लगभग 20 किलोमीटर है तथा ग्राम छाता, बानीखार, मानदीप, कुशभाटा, बरपानी, गनियारी आदि गांव के पास उखडक़र नवनिर्मित सडक़ें जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है। 

क्षेत्रवासियों का कहना है कि सडक़ निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण किया जाए तथा सडक़ में जगह-जगह पड़े गड्ढे को कांपा लगाकर सुधारने का कार्य करेंगे, तो यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा। हम सभी क्षेत्रवासियों को नवीन सडक़ चाहिए, न कि कांपा लगा हुआ सडक़।

जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार नल कुमार पटेल ने सब इंजीनियर तथा कार्यपालन अभियंता को गुणवत्ता पूर्ण सडक़ बनाने निर्देश दिया है। साथ ही गुणवत्ता विहीन सडक़ की लिखित शिकायत जिला कलेक्टर से कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के कार्यपालन अभियंता अखिलेश तिवारी से संपर्क करने पर कहा कि हम लोग दो-तीन दिन पहले गए थे। शिकायत नहीं आया था। कैंप स्थलों में काम पूरा नहीं हुआ है। बारिश के बाद जब काम शुरू होगा, तो सभी गड्ढे ठीक कर देंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news