महासमुन्द

जिले के सभी बच्चे पास: 10वीं 11वीं के अंक भी आधार बने
31-Jul-2021 5:46 PM
जिले के सभी बच्चे पास: 10वीं 11वीं के अंक भी आधार बने

महासमुंद, 31 जुलाई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ  सेकंडरी एजुकेशन सीबीएसई की ओर से शुक्रवार को कक्षा बारहवीं के परिणाम जारी कर दिए गए। कोरोना काल में परीक्षा नहीं होने के कारण इस बार पूर्व की कक्षाओं और बारहवीं कक्षा के प्री बोर्ड, हाफ  ईयरली के अंकों के आधार पर बच्चों को अंक दिए गए हैं। यही कारण है कि अधिकांश स्कूलों का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा। महासमुंद जिले में सीबीएसई से संबंधित केंद्रीय विद्यालय महासमुंद, नवोदय विद्यालय सरायपाली, वेडनर स्कूल महासमुंद और प्रतिभा पब्लिक स्कूल सरायपाली में कक्षा बारहवीं की कक्षाएं संचालित हैं।

इन सभी स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा। केंद्रीय विद्यालय महासमुंद के प्राचार्य एके चंद्राकर ने बताया कि केवी में कुल 84 बच्चे साइंस, कॉमर्स बारहवीं में अध्ययनरत थे और सभी बच्चे पास हुए हैं। इसी तरह नवोदय विद्यालय सरायपाली के प्राचार्य प्रशांत रावटे और  वेडनर स्कूल के प्राचार्य फादर थामस वडेेकेथरा ने बताया कि नवोदय में इस वर्ष कुल 77 बच्चे बारहवीं साइंस कॉमर्स में थे। इस साल परिणाम 100 फीसदी रहा और सभी बच्चे पास हुए हैं।

हमारे जिले के टॉप 10 में यामेश्वरी साहू 97.6 प्रतिशत केंद्रीय विद्यालय महासमुंद, रीना चौधरी 96.8 प्रतिशत प्रतिभा पब्लिक स्कूल सरायपाली, रूपेश पटेल 95.8 प्रतिशत नवोदय विद्यालय सरायपाली, देवांशी चंद्राकर 95.6 प्रतिशत केंद्रीय विद्यालय महासमुंद, धृति चंद्राकर 95.6 प्रतिशत केंद्रीय विद्यालय महासमुंद, प्रशांत साहू 95.6 प्रतिशत केंद्रीय विद्यालय महासमुंद, विभा पटेल 95.6 प्रतिशत केंद्रीय विद्यालय महासमुंद, निशी अग्रवाल 94.6 प्रतिशत प्रतिभा पब्लिक स्कूल सरायपाली, तरनप्रीत कौर 94.6 प्रतिशत वेडनर स्कूल महासमुंद, खुशी अग्रवाल 93.4 प्रतिशत प्रतिभा पब्लिक स्कूल सरायपाली शामिल हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news