महासमुन्द

मेडिकल कॉलेज महासमुंद के लिए 3 प्राध्यापक, 7 सह प्राध्यापक, 14 सहायक प्राध्यापक सहित 16 सीनियर रेसीडेंट और 5 प्रदर्शक मिले
31-Jul-2021 5:47 PM
मेडिकल कॉलेज महासमुंद के लिए 3 प्राध्यापक, 7 सह प्राध्यापक, 14 सहायक प्राध्यापक सहित 16 सीनियर रेसीडेंट और 5 प्रदर्शक मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 जुलाई।
महासमुंद मेडिकल कॉलेज को 45 चिकित्सा शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। नए पदस्थापना आदेश के तहत मेडिकल कॉलेज के महासमुंद के लिए 3 प्राध्यापक, 7 सह प्राध्यापक, 14 सहायक प्राध्यापक सहित 16 सीनियर रेसीडेंट सहित 5 प्रदर्शक मिले हैं। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की ओर से गुरूवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। इसके पहले अप्रैल में भी चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से 9 चिकित्सा शिक्षकों की पदस्थापना संबंधी आदेश जारी किया गया था। इनमें से 7 ने पदभार ग्रहण किया था, लेकिन 2 चिकित्सा शिक्षकों ने अपनी ज्वाइनिंग नहीं दी थी।

इस नई पदस्थापना के साथ ही अब महासमुंद मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षकों की कुल संख्या 52 पहुंच गई है। हाल ही में मेडिकल कॉलेज में 100-100 सीट के दो लेक्चर थिएटर, प्रैक्टिकल हॉल, डीन ऑफिस, कॉलेज काउंसिल हॉल, शिक्षकों की बैठक व्यवस्था के साथ अन्य सभी तैयारियां पूरी की गई। इसके अलावा क्लासरूम, मेसस, छात्रावास की तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी। इससे अब लोगों की उम्मीद बढ़ती जा रही है और वे मानकर चल रहे हैं कि यहां जल्द ही मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

मालूम हो कि महासमुंद मेडिकल कॉलेज को लेकर लगभग पूरी तैयारी की जा चुकी है। महासमुंद मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल काउंसिल एनएमसी से अब तक भले ही मान्यता नहीं मिली है। लेकिन आने वाले दिनों में यहां पढ़ाई शुरू हो सके, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के 15 डिपार्टमेंट के लिए आवश्यक बेड कुल 333 तैयार हो चुके हैं और इसकी जानकारी भी एनएमसी को भेजी जा चुकी है।

यहां अब तक एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, पैथालॉजी, फॉरेंसिक मेडिसीन, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसीन, जनरल मेडिसीन, शिशुरोग, अस्थिरोग, प्रसूति स्त्रीरोग, जनरल सर्जरी, निश्चेतना, रेडियोडायग्नोसिस विभाग के लिए चिकित्सा शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसके अलवा ईएनटी, नेत्ररोग, अस्थिरोग, चर्म एवं रजित रोग के लिए भी अलग-अलग सीनियर रेसीडेंट पद पर कुल 45 चिकित्सा शिक्षकों की पदस्थापना की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news