राजनांदगांव

पीडि़तों को मिलेगा घर जैसा वातावरण
31-Jul-2021 5:47 PM
पीडि़तों को मिलेगा घर जैसा वातावरण

जिला न्यायालय परिसर में चाईल्ड फ्रैंडली रूम का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप ने शुक्रवार को जिला न्यायालय राजनांदगांव में स्थित पॉक्सो न्यायालय में चाईल्ड फै्रंडली रूम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे। 

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रत्येक जिला न्यायालय या तालुका में स्थित पॉक्सो न्यायालय में चाईल्ड फै्रंडली रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

पॉक्सो न्यायालय के न्यायाधीश शैलेष शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालक या बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के पीडि़त एवं पीडि़ता को अपने घर जैसा वातावरण दिए जाने के उद्देश्य से चाईल्ड फै्रंडली रूम तैयार किया गया है। जिसका उद्देश्य ऐसे बालक या बालिका जिनके साथ अपराध घटित हुआ है तथा जिन्हें न्यायालय के समक्ष साक्ष्य देने हेतु उपस्थित होना है, उन्हें घर जैसा वातावरण मिले। जिससे वे पीठासीन अधिकारी तथा स्टाफ को अपने परिवार का सदस्य मानते उनके साथ हुए घटनाओं के संबंध में बिना किसी डर-भय के बातों को साझा कर सके। जिसके द्वारा न्यायालय को ऐसे गंभीर मामलों में उचित न्याय-निर्णयन किया जाना संभव हो सके।

चाईल्ड फै्रंडली रूम में बच्चों के खेलने के लिए खिलौने, रंगे-बिरंगे पेंटिंग्स, कॉमिक्स की किताबें, मनोरंजन के साधन के साथ-साथ कार्टून एवं पढ़ाई से संबंधित वर्ण अक्षर से दीवारों को सजाया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव एवं जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम राजनांदगांव के संयुक्त प्रयास से कक्ष का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सत्यभामा अजय दुबे, विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज एक्ट) मंसूर अहमद, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शैलेष केतारप, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश दीपक गुप्ता, अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी अभिषेक शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोनिका जायसवाल सहित विवेक गर्ग, भावना नायक, अनिता कोशिमा रावटे, आकांक्षा राठौर, आलोक अग्रवाल, सचिव देवाशीष ठाकुर, जिला अधिवक्ता संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष मनोज चौधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व न्यायालय के कर्मचारी, पुलिस जवान एवं पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news