बलौदा बाजार

अमेठी घाट एनीकट उफान पर, आवागमन बाधित
31-Jul-2021 6:09 PM
अमेठी घाट एनीकट उफान पर, आवागमन बाधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 31 जुलाई।
विधानसभा क्षेत्र कसडोल के अंतर्गत महानदी पर निर्मित अमेठी घाट एनीकट में पुल के ऊपर एक से डेढ़ फीट पानी बह रहा है। जिससे कसडोल एवं पलारी को जोडऩे वाली नजदीकी सडक़ मार्ग बाधित हो गया है।  

अंचल में लगातार हो रही 3 से 4 दिनों की  बारिश के बाद महानदी अमेठी उफान पर है। शुक्रवार को दोपहर अमेठी एनीकट से करीब एक से डेढ़ फीट ऊपर पानी आने के बाद आवागमन ठप हो गया है। फिर भी लोग पैदल और मोटरसाइकिल से जान जोखिम में डाल  एनीकट पार कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि अमेठी एनीकट के उफान में आने से नदी उस पार जाने आने वालों के लिए रास्ता बंद हो जाता है, जिससे नदी उस पार के 35 से 40 गांवों का संपर्क इस पार से टूट जाता है, जिससे नदी उस पार वालों को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार 50 और राजधानी जाने के लिए करीब 110 किलोमीटर का रास्ता अधिक तय करना पड़ता है, जबकि एनीकट खुला रहने से जिला मुख्यालय सिर्फ 30 किलोमीटर तो राजधानी सिर्फ 75 किलोमीटर की दूरी पड़ता है और जब एनीकट बन्द हो जाता है, तो जिला मुख्यालय के लिए 80 किलोमीटर तो राजधानी के लिए 165 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।

इन गांवों का रास्ता हो जाता है बन्द 
पीपरछेड़ी, पुटपुरा, रिवासरार, अर्जुनी, बल्दा कछार  मुढ़ीपार, सुकदा, नदनीय, दौनाझार , भड़ौरा, घिरघोल आदि गांवों का रास्ता बंद हो जाता है, वहीं नदी के उस पार जाने वाले लोगों को भी यही दूरी का सामना करना पड़ता है, जिसमें अमेठी, खैरा, धमनी, रोहांसी, दतरेंगी, लरिया बलौदी, सितापार, पलारी, जोराड़बरी, टेमरी खेलवारी, सेमरिया, ओडान, वटगन आदि गांवों के लोग जो नदी पार कर बार महासमुंद कसडोल जाते हंै, उसे भी ये रास्ता बंद होने से दिक्कत होती है।

ग्रामीण डॉ.कमल नारायण राजपूत ने बताया कि लगातार बारिश होने और ऊपर में जोरदार वर्षा होने के कारण अमेठी एनीकट शुक्रवार दोपहर से उफान में है, जो करीब एनीकट से एक फिट से डेेेढ़ फिट पानी ऊपर चल रहा है और लगातार पानी बढ़ भी रहा है, जो देर रात तक नदी में पानी बढ़  जाएगा और एनीकट से 3 से 4 फिट तक पानी होने की सम्भवना से इनकार नहीं किया जा सकता। 

एनीकट में पानी बढऩे से आसपास के गांवों का नदी उस पार और इस पार आने जाने के लिए रास्ता बंद हो जाता है। वहीं बहुत लोग जान जोखिम में डाल नदी पार भी करते है, जिससे कई लोग हादसे का शिकार हो गए और जान भी चली गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news