दुर्ग

5 दिनों में 85 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
31-Jul-2021 6:50 PM
5 दिनों में 85 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

दुर्ग, 31 जुलाई। जिले में दिन भर झड़ी होती रही। 26 जुलाई से रोज बारिश हो रही है। पिछले 5 दिनों में जिले में 84.4 मिलीमीटर औसत वर्षा हो चुकी है। रोज हो रही बारिश के फलस्वरुप शिवनाथ में महमरा स्थित एनीकट के ऊपर 5 इंच पानी बह रहा है। वहीं मौसम में भी ठंडकता आ गई है। गौरतलब है कि जिले में 26   जुलाई को 6 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी। वहीं 27 को 14, 28 जुलाई 16.9, 29 जुलाई 21.1, बीती रात 8.4 एवं आज दिन भर में 18 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार शिवनाथ नदी में बने सभी एनीकट के गेट खोल दिए गए हैं। महमरा एनीकट के भी सात गेट खुले हैं। रोज हो रही बारिश की वजह से एनीकट के ऊपर से पानी का बहाव बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद जलाशयों के जलस्तर भी धीरे-धीरे बढऩे लगा है। गोंदली जलाशय में उनकी कुल क्षमता के 48 प्रतिशत जलभराव हो गया है। वहीं खपरी में 50, तांदुला 15 एवं खरखारा में 24 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार जलाशयों के कैचमेंट एरिया में अभी भी कम बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अपेक्षित जलभराव नहीं हो पा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news