जशपुर

जशपुर में साहसिक पर्यटन की काफी संभावनाएं- दत्ता
31-Jul-2021 7:19 PM
जशपुर में साहसिक पर्यटन की काफी संभावनाएं- दत्ता

कोलकाता से तीन दिनी भ्रमण पर आया दल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव जशपुर, 31 जुलाई।
पर्वतारोही पार्थो सारथी दत्ता ने कहा कि जशपुर जिले में एडवेंचर की काफी संभावनाएं हैं। प्रशिक्षण देकर युवाओं को अवसर दिया जा सकता है। पर्वतारोही का दल 3 दिवसीय भ्रमण पर आये हैं और सर्वे करके छत्तीसगढ़ शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे।

कलेक्टर महादेव कावरे ने शुक्रवार को जशपुर सर्किट हाउस में बैठक लेकर कोलकता के पर्वतारोही पार्थो सारथी दत्ता से जशपुर जिले में पर्यटन के दृष्टि से क्या-क्या संभावनाएं हैं, इस संबंध में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने उनके अनुभव भी जाने। 

पर्वतारोही दत्ता ने बताया कि वे 3 सदस्य टीम के साथ तीन दिन के लिए जशपुर जिले के भ्रमण पर आये हैं। जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण करके सर्वे किया जा रहा है। ताकि छत्तीसगढ़ शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत किया जा सके। 

संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के प्रयास से जशपुर जिले को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में पर्वतारोही का दल भ्रमण पर आया है और सर्वे रिपोर्ट छग शासन को सौंपेंगे।

पर्वतारोही दत्ता ने कहा कि श्री नदी, मयाली, मदेशर पहाड़, कैलाश गुफा, राजपुरी, दनगरी, रानीदाह, गुल्लू फाल, कोतेबीरा, देशदेखा आदि का भ्रमण किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में नदी, पहाड़, झरने, हरे-भरे पेड़-पौधे और वातावरण बहुत ही अनुकूल है। यहां के युवाओं को एडवेंचर (साहसिक कार्य करने) पर्वत चढऩे-उतने के लिए प्रोत्साहित करके प्रशिक्षण दिया जा सकता है। एडवेंचर के लिए 2 या 3 दिवस का कैम्प लगाकर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सकता हैं।

दत्ता ने कहा कि जशपुर जिले में हवा, पानी और यहां का वातावरण एडवेंचर के लिए बहुत ही अनुकूल है। यहां के युवाओं को प्रशिक्षण देकर अवसर उपलब्ध कराया जा सकता है। इस अवसर पर दीप ज्योति बासु, शुभदीप बासु और सरीन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news