गरियाबंद

मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजने में सहयोगी गिरफ्तार
31-Jul-2021 7:23 PM
मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजने में सहयोगी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 जुलाई।
महिला से छेडख़ानी व मोबाईल से अश्लील मैसेज भेजने के मामले में सहयोग करने वाला सह अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जिला खाद्य अधिकारी को सिम कार्ड मुहैया कराया था।

 मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है, जहां की एक प्रार्थिया ने जिला खाद्य अधिकारी हुलेश कुमार डड़सेना के खिलाफ छेडख़ानी व मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध करायी थी। अपराध कायमी के बाद से खाद्य अधिकारी हुलेश कुमार डड़सेना फरार था और उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ से अग्रिम जमानत का लाभ प्राप्त कर आदेश की प्रति के साथ थाना आने पर गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया गया है। 

मामले में पूछताछ दौरान एवं संकलित किये गए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर आरोपी हुलेश डड़सेना द्वारा अपने अधीनस्थ सहकर्मी उमेश साहू के नाम से जियो कंपनी का सिम क्रय कराकर उक्त सिम से प्रार्थिया को अश्लील मैसेज भेजा गया था। इसकी जानकारी कंप्यूटर ऑपरेटर उमेश कुमार साहू (27) ग्राम कोना थाना व जिला महासमुंद  को होते हुए भी अपराध में सहयोग करना पाया गया।

 उक्त हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो ने थाना के टेक्निकल टीम एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपी उमेश कुमार साहू से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया। जिसे 30 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय गरियाबंद के समक्ष न्यायिक रिमांड में पेश किया गया।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो,  प्रआर डिगेश्वर साहू, आर. मुरारी यादव, शिवलाल तिर्की, मनीष चेलकर, दिलोचन रावटे, रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news