सरगुजा

केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
31-Jul-2021 7:52 PM
 केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 31 जुलाई। कल सीबीएससी 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें विद्यालय के 3 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 95.8 प्रतिशत अंक अर्जित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय अम्बिकापुर के कक्षा 12वीं के विद्यार्थी स्वप्निल सिन्हा, प्रतिक चौरसिया एवं स्मृति दुबे ने 95.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। केन्द्रीय विद्यालय अम्बिकापुर का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय के 77 विद्यार्थियों में से 76 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए एवं कुल 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किए।

 विद्यालय के प्राचार्य नीलेंद्र कुमार सिन्हा ने 12वीं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कोविड-19 की विकट परिस्थितियों में भी जिस तरह विद्यार्थियों ने आपदा को अवसर में परिवर्तित किया वह सराहनीय है।

प्राचार्य ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं साथ ही सभी अध्यापकों को भी उत्तम परिणाम की बध़ाई देते हुए कहा कि किसी भी विद्यालय का प्रदर्शन उसके शिक्षकों के प्रदर्शन पर निर्भर होता है। केन्द्रीय विद्यालय अम्बिबकापुर के अध्यापकों ने जिस तरह विषम परिस्थितियों में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षिक वातावरण बनाने के साथ-साथ समय-समय पर विद्यार्थियों को मानसिक अवलंबन, मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया, वह सराहनीय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news