कोरिया

16 विकास कार्यों के लिए 7 करोड़ की मंजूरी, जताया आभार
31-Jul-2021 7:58 PM
 16 विकास कार्यों के लिए 7 करोड़ की मंजूरी, जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 31 जुलाई। श्रवण मास में प्रदेश की भूपेश सरकार लगातार भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की बरसात कर रही है, जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।  विकास कार्यों को देखकर क्षेत्रवासियों ने प्रदेश सरकार एवं स्थानीय विधायक के प्रति आभार जताया है।

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पुलिया एवं सीसी रोड निर्माण हेतु राज्य सरकार ने 16 विकास कार्यों के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये की राशि जारी कर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने पर विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं लोक निर्माण मंत्री का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए अनुपूरक बजट में भी  विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 दिन पूर्व ही 144 करोड़ 18 लाख 22 हजार के विकास कार्यों को शामिल किया गया है।

राज्य सरकार ने कटगोड़ी मेन रोड से झरनापारा पहुँच मार्ग पर आर सी सी पुलिया निर्माण, 9 लाख 57 हजार की लागत से कछाड़ी मजगवा खुर्द में परशुराम के घर के पास आरसीसी  पुलिया निर्माण, 44 लाख 22 हजार की लागत से रजौली स्थित हंसीलाल घर से प्राथमिक शाला धनपुर तक 300 मीटर सीसी रोड निर्माण, 15 लाख 52 हजार की लागत से ग्राम कुदरा स्थित मुख्य सडक़ से बस्ती की ओर मसौरा में सीसी सडक़ निर्माण, 23 लाख 26 हजार की लागत से ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ अंतर्गत वार्ड क्र. 16 में खैरमाता मंदिर के पास से बस्ती की ओर सीसी रोड निर्माण, 19 लाख 13 हजार की लागत से ग्राम पंचायत बेलबहरा में प्रधानमंत्री सडक़ से गोरेलाल के घर की ओर सीसी रोड निर्माण, 13 लाख 97 हजार रूपए की लागत से तेंदूडांड़ सेंट्रल स्कूल के पीछे से लक्ष्मण के घर की ओर 200 मीटर सीसी रोड निर्माण, 16 लाख 29 हजार की लागत से रामगढ़ में बस्ती से युवराज के घर तक 200 मीटर सीसी रोड निर्माण, 19 लाख 91 हजार की लागत से घटई में तिराहा से बस्ती की ओर सीसी रोड निर्माण, 14 लाख 74 हजार की लागत से पूंजी बस्ती से पंचायत भवन की ओर सीसी रोड निर्माण, 77 लाख 98 हजार की लागत से बिहारपुर में बाजार शेड/चबूतरा एवं सीसी रोड निर्माण, 77 लाख 98 हजार की लागत से कमर्जी में बाजार शेड/चबूतरा एवं सीसी रोड निर्माण, 92 लाख 22 हजार की लागत से रजौली में बाजार शेड/चबूतरा एवं सीसी रोड निर्माण, 59 लाख 74 हजार की लागत से मटुकपुर में बाजार शेड/चबूतरा एवं सीसी रोड निर्माण, 59 लाख 74 हजार की लागत से केल्हारी में बाजार शेड/चबूतरा एवं सीसी रोड निर्माण एवं 59 लाख 66 हजार की लागत से भैसवार में बाजार शेड/चबूतरा एवं सीसी रोड विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news