कोण्डागांव

केशकाल ब्लॉक के 18 संकुलों में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का प्रशिक्षण
31-Jul-2021 8:55 PM
  केशकाल ब्लॉक के 18 संकुलों में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का प्रशिक्षण

केशकाल, 31 जुलाई। कोंडागांव जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयक के आदेशानुसार व खंड स्त्रोत समन्वयक केशकाल के निर्देशन में  केशकाल ब्लॉक के 18 संकुलों में ‘अंगना म शिक्षा’ कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया। जिसमें प्रत्येक प्राथमिक शाला से एक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।

इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद शिक्षक 5 से 8 आयु वर्ग के बच्चों की आधारभूत दक्षताओं को संवारने हेतु उनकी माताओं को प्रशिक्षित करेंगे। माताएं अपने घर के कार्यों के दौरान घर में ही बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करेंगी एवं उनके भविष्य को संवारने में सहयोगी बनेंगे। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में वे माताएं जिनके बच्चे आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा पहली से तीसरी में अध्ययनरत हैं, उन्हें छोटे गतिविधियों के माध्यम से घर में ही अपने काम के साथ-साथ घर एवं आसपास उपलब्ध वस्तुओं का उपयोग करके शिक्षा प्रदान करेंगी। इन 12 गतिविधियों जैसे चित्र पर बातचीत करना, कहानी-कविता सुनाना, आओ लिखना सीखे, चलो खेल खेले, आओ नाचे गाए, आओ शब्द बनाएं, आओ अलग अलग करें (वर्गीकरण), क्रम से सजाना, गिनती सीखना, जोड़ करना , अंक कूद के माध्यम से बच्चे घर के सुरक्षित वातावरण में माताओं के साथ सीख सकते हैं।

खण्ड  स्त्रोत समन्वयक प्रकाश साहू ने बताया कि अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य है कि माताएं अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए शुरुआती दिनों में एक आधारशिला रख सकती हैं। नई शिक्षा नीति में प्रारंभिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। वर्तमान परिस्थिति में प्रारंभिक शिक्षा को घर पर ही सुचारू तथा व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इसमें सभी मास्टर ट्रेनरों व समस्त संकुल समन्वयकों का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news