कोण्डागांव

नपं ने पुलिया बनाकर की सडक़ मरम्मत, आवागमन शुरू
31-Jul-2021 8:56 PM
 नपं ने पुलिया बनाकर की सडक़ मरम्मत, आवागमन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 31 जुलाई। नगर पंचायत केशकाल अंतर्गत डीहीपारा जाने वाले मुख्य मार्ग में  15-20 दिनों से पुलिया ढह जाने के चले सडक़ धंस गयी थी, जिसके कारण सडक़ के दोनों ओर गड्ढा भी हो गया था। गड्ढे बड़े होने के कारण इस मार्ग से आवागमन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं आमजन के लिए खतरा बना हुआ था। स्थानीय लोगों ने सडक़ धंसने की शिकायत भी की थी लेकिन लगभग 15-20 दिन बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत द्वारा गड्ढे की मरम्मत नहीं करवाई जा रही थी। इस समस्या को ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए नगरीय प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाया था।

केशकाल नगर पंचायत के सीएमओ नामेश कावड़े ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा था कि 2 दिनों के भीतर पुलिया बनवा कर सडक़ की मरम्मत कर दी जाएगी। फलस्वरूप खबर लगने के ठीक दो दिनों के भीतर उक्त मार्ग में नगर पंचायत ने पुलिया बनवा दिया गया है। अब लोगों को इस मार्ग से आवागमन करने में काफी सहूलियत हो रही है।

लोगों का कहना है कि अब नगर पंचायत को चाहिए कि इस मार्ग में क्षमता से अधिक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगानी चाहिए अन्यथा भविष्य में पुन: सडक़ क्षतिग्रस्त होने की संभावना भी बन सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news