कोण्डागांव

गैरहाजिर मर्दापाल पंचायत सचिव निलंबित
31-Jul-2021 9:03 PM
गैरहाजिर मर्दापाल पंचायत सचिव निलंबित

    अव्यवस्थाओं पर अफसरों को नोटिस   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 जुलाई। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने मर्दापाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप तहसील कार्यालय और माकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने मर्दापाल सीएचसी का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अव्यवस्थाओं के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस दौरान उन्होंने दवा कक्ष की दवाईयों को देखा जहां कुछ अवसान तिथि को प्राप्त कर चुकी दवाईयां प्राप्त हुई। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी अधिकारी द्वारा दवाईयों के प्रयोग में न होकर केवल नष्ट करने के आदेश न प्राप्त होने तक रखे जाने की प्रतिबद्धता के संबंध में बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि यह दवाईयां अब मरीजों के उपचार के लिए प्रयुक्त नहीं की जा रही है। यहां की अव्यवस्थाओं को देखते हुए कलेक्टर ने सभी प्रभारी एलोपैथी चिकित्सक, आयुष चिकित्सक, आरएमए डॉक्टर, दंत चिकित्सक व अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इस दौरान निकट बन रहे सीएचसी के नवीन भवन का भी उन्होंने निरीक्षण किया और 15 दिनों में शेष कार्यों को पूर्ण करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द नवीन भवन में सीएचसी को स्थानांतरित करते हुए सभी व्यवस्थाओं को दूरूस्त करने के निर्देश दिये।

इसी कड़ी में उन्होंने उप तहसील कार्यालय मर्दापाल का भी निरीक्षण किया। यहां व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कलेक्टर ने जनदर्शन में जाति प्रमाण पत्र निर्माण के संबंध में प्राप्त आवेदन पर जानकारी ली गई। जिसपर ग्रामीणों द्वारा मर्दापाल ग्राम पंचायत सचिव महेश दीवान के कार्यालय में लम्बे समय से अनुपस्थित रहते की शिकायत किया गया साथ ही एक अन्य आवेदक ने कलेक्टर को बताया कि उसका जाति प्रमाण पत्र पंचायत के द्वारा प्रस्तावित किये जाने पर भी उक्त पंचायत सचिव द्वारा देने में अनावश्यक रूप से विलम्ब किया जा रहा है एवं उसके द्वारा कार्यालयीन कार्यों में रूचि नही ली जाती है।

जिसपर कलेक्टर ने सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

माकड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में की गई व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्टि जाहिर की। यहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्थल की कमी, आधुनिक सुविधाओं के अभाव के संबंध में जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने बताया कि जल्द ही माकड़ी सीएचसी को भी मॉर्डन सीएचसी में तब्दील किया जायेगा, जिसके तहत् आधुनिक उपकरणों, नवीन ऑपरेशन थियेटर एवं अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं को स्थापित किया जायेगा साथ ही नवीन स्वास्थ्य कर्मियों की पदस्थापना करते हुए भर्तियां भी की जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news