राजनांदगांव

घरेलू हिंसा में टंगिये के वार से लटकते कान की सफल सर्जरी
01-Aug-2021 1:48 PM
घरेलू हिंसा में टंगिये के वार से लटकते कान की सफल सर्जरी

वनांचल मानपुर के चिकित्सकों की कोशिश लाई रंग

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त।
मानपुर के अंदरूनी इलाके की एक युवती को घरेलू हिंसा के दौरान टंगिये के वार के कारण अपने कान को गंवाने का खतरा था। हिंसक हमले में युवती के कान लटकने की स्थिति में थे। ऐसे में वनांचल मानपुर के चिकित्सकों ने कड़ी मेहनत और मजबूत इरादे के साथ सफल सर्जरी कर युवती के कान को फिर से नया रूप दिया। बताया जा रहा है कि मानपुर में पदस्थ जनरल सर्जन डॉ. अनवर खुर्शीद ने कड़ी मशक्कत के बाद कोरकोट्टी की रहने वाली सरोज उसारे के कान को दुरूस्त कर दिया।
 
बताया जा रहा है कि सरोज पर उसके घर के एक युवक रायसिंग आचला ने टंगिये से वार कर दिया था। जिसके चलते कान पूरी तरह से कटकर लटक रहे थे। बताया जा रहा है कि मानपुर में उपचारार्थ दाखिल हुई युवती को देखकर चिकित्सक डॉ. अनवर ने सर्जरी की। इस संबंध में सीएमओ डॉ. मिथलेश चौधरी और बीएमओ डॉ. गोविंद कौशिक ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का वनांचल में विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सामान्य प्रसव से लेकर हर अपातकालीन चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच युवती के कान की सर्जरी के जरिये सिलाई करने से स्पष्ट रूप से यह साफ दिख रहा है कि जल्द ही कान अपने पुराने रूप में लौट आएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news