राजनांदगांव

राजेश खैरागढ़, आशीर्वाद बसंतपुर प्रभारी
01-Aug-2021 1:56 PM
राजेश खैरागढ़, आशीर्वाद बसंतपुर प्रभारी

दर्जनभर थानेदार इधर-उधर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त।
पुलिस कप्तान डी. श्रवण ने लंबे समय बाद जिलेभर के दर्जनभर थानों में प्रशासनिक बदलाव करते नए प्रभारी नियुक्त किए हैं।  इस फेरबदल में कुछ दो साल से थानों की जिम्मेदारी सम्हाल रहे थे। वहीं कुछ अफसरों को डीएसपी प्रमोट होने की संभावना के चलते स्थानांतरित किया है।

एसपी श्रवण ने लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू को खैरागढ़ पदस्थ किया है। खैरागढ़ में उनकी पदस्थापना को अलग-अलग मायनों के आधार पर की गई है। खैरागढ़ में सियासी उठापटक की संभावना हमेशा प्रबल रही है। ऐसे में एक अनुभवी पुलिस अधिकारी होने के चलते राजेश साहू वहां पदस्थ किए गए हैं। इसी तरह वनांचल अंबागढ़ चौकी के थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर को शहर के दूसरे बड़े थाने बसंतपुर में भेजा गया है। बसंतपुर के मौजूदा प्रभारी लोमेश सोनवानी सोमनी गए हैं। सोमनी के प्रभारी शिवेन्द्र सिंह राजपूत को लालबाग देहात थाना का प्रभार दिया गया है। खैरागढ़ के थाना प्रभारी नासिर बाठी और डोंगरगांव थाना प्रभारी केपी मरकाम को पुलिस लाइन भेजा गया है। दोनों जल्द ही डीएसपी पद पर पदोन्नत होंगे। घुमका के राजेश साहू को डोंगरगांव, साल्हेवारा प्रभारी विरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन, खडग़ांव थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगडे को अंबागढ़ चौकी, पुलिस लाइन से कोमल राठौर व शशिकांत सिन्हा को क्रमश: साल्हेवारा व  घुमका स्थानांतरित किया गया है।

बताया जा रहा है कि थाना प्रभारियों को नए सिरे से थानों की कार्य क्षमता को बढ़ाने और जनता के बीच बेहतर साख बनाने की जिम्मेदारी देते हुए एसपी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसी तरह एसपी ने 7 सब इंस्पेक्टरों नरेन्द्र मिश्रा को कोतवाली से खैरागढ़, कमलेश बंजारे को बसंतपुर से डोंगरगांव, हेमवंत चंद्राकर को जालबांधा से खडग़ांव, आलोक साहू को कोतवाली, मकरध्वज प्रधान को औंधी से जक्के कैम्प और पवन पटवा को जक्के से जालबांधा पुलिस चौकी का प्रभार देते बिलकिश खान को चिल्हाटी थाना प्रभारी बनाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news