कोरिया

रूक-रूक कर लगातार कई दिनों से बारिश, नदी-नाले उफान पर
01-Aug-2021 3:54 PM
रूक-रूक कर लगातार कई दिनों से बारिश, नदी-नाले उफान पर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर, 1 अगस्त।
कोरिया जिले में बारिश रूक-रूक कर लगातार कई दिनों से जारी है, जिससे लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है। कई दिनों से सूर्य के दर्शन तक नहीं हो पाए है। वहीं आगे बारिश में थोड़ी कमी आने के संकेत मौसम विभाग ने दिए है, परन्तु आगे बारिश थम जाएगी, ऐसा नहीं बताया जा रहा है।

सावन में प्रतिदिन बारिश होने से खेतों खलिहानों में पर्याप्त पानी भर गया है और किसान खेतों में धान का रोपा जोर शोर से लगा रहे हंै। जिले के सभी क्षेत्रों में रूक-रूक कर कई दिनों की बारिश के बाद खेतों में रौनक बढ़ गयी है। सभी क्षेत्रों में किसान अपने परिवार के साथ तो कई मजदूरों की सहायता से जल्द से जल्द धान का रोपा लगाने में जुटे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में आषाढ़ के महीने ज्यादातर सूखा ही बीता, लेकिन जैसे ही सावन आयी तो उसके बाद बारिश की झड़ी लग गयी। गत 25 जुलाई से सावन माह की शुरूआत हुई और इसके तीसरे दिन 27 जुलाई से रूक रूक कर लगातार कोरिया जिले में बारिश हो रही है। जिससे जिले के नदी नाले भर गये है। वहीं खेतों में भी पानी पर्याप्त हो गया है। यही कारण है कि इन दिनों रोपा कार्य तेजी से चल रहा है। वर्तमान में हो रही अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हंै और खेती किसानी कार्य में किसान परिवार व्यस्त हो गये हैं।
नदियों-बांधों में जल भराव
जिले में कई दिनों की बारिश के बाद जिले में प्रवाहित होने वाले विभिन्न नदी नालों में जल भराव हो गया है, इसके अलावा कई क्षेत्रों में बांधों में भी जल भराव अच्छी हो गयी है। बांधों में जल भराव का असर आगामी रबी की फसलों हेतु सिंचाई सुविधा में लिया जा सकता है। जिले में बांध वाले क्षेत्र में कई किसानों द्वारा रबी की प्रमुख गेहूं की फसल ली जाती है जिन्हें बांधों से नहरों के माध्यम से पानी की सुविधा मिलती है। वहीं जिले के कई छोटे-बड़े नदियों में भी जल स्तर बढ़ गया है।  
छलक गया झुमका बांध

जिले में पिछले कई दिनों से जारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों के बांध भर गये हैं और ओव्हरफ्लो हो रहा है। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित मध्यम श्रेणी की बांध परियोजना रामानुजप्रपात सागर बांध जिसे झुमका बंाध के नाम से प्रसिद्धि मिली है। इस बांध में लगातार बारिश के कारण पानी बांध से छलक गया है और वेस्ट वियर  के रास्ते कइ्र दिनों से लगातार पानी का बहाव हो रहा है, जो सुन्दर नजारा बना रहा है। जिसे देखने के लिए कई लोग प्रतिदिन पहुंच रहे है।
 गौरतलब है कि वर्ष  2020 में हुई भारी बारिश के बाद झुमका बांध में कई सालों के बाद वेस्ट वियर से भारी मात्रा में पानी निकल रहा है यह दूसरे वर्ष भी ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है।

शोर कर रहे जिले के जल प्रपात
जिले में लगातार कई दिनों के बारिश के बाद नदी नाले भरे हुए है जिसके कारण कई नदियों मे बने जल प्रपात इन दिनों घने जंगलों के बीच में शोर मचा रहे हंै। जानकार के अनुसार जिले की प्रमुख नदियों में से एक हसदो नदी में बनने वाले जिले का प्रसिद्ध अमृतधारा जल प्रपात में भारी मात्रा में जल गिर रहा है जिससे कि जंगल क्षेत्र में दूरी तक जल प्रपात का शोर सुनाई दे रहा है। इसी तरह हसदों नदी पर ही गौरघाट जल प्रपात भी मदमस्त है। दोनों ही जल प्रपात का नजारा इस दौरान देखने लायक है। इसके अलावा जनकपुर क्षेत्र में रमदहा जल प्रपात, सोनहत क्षेत्र में बनिया वाटर फॉल सहित कई क्षेत्रों में स्थित अन्य जलप्रपातों का नजारा इन दिनों देखने लायक है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news