दन्तेवाड़ा

अब शिक्षा में माताओं की होगी भूमिका, अंगना में शिक्षा के तहत संकुल स्तरीय प्रशिक्षण
01-Aug-2021 6:27 PM
अब शिक्षा में माताओं की होगी भूमिका, अंगना में शिक्षा के तहत संकुल स्तरीय प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 1 अगस्त। अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिला के बचेली में शनिवार को संकुल स्तरीय प्रशिक्षण का आयेाजन किया गया।

संकुल समन्वयक फखरे आलम और शैलेश साहू को उपस्थिति में नगर पालिका वार्ड 16 के बंगाली कैंप नंबर 2 स्थित मंगल भवन में संकुल केन्द्र एक की मास्टर ट्रेनर अर्चना साहु व केन्द दो की सुनीता रावत तथा खंडस्तरीय मास्टर ट्रेनर ममता सिंहा द्वारा शिक्षको को इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षित किया गया।

अंगना में शिक्षा कार्यक्रम आंगनबाड़ी व कक्षा पहली से तीसरी में पढऩे वाले बच्चो एवं  उनके माताओ के लिए है। प्रशिक्षण का उदेश्य यह है कि माताएॅ अपने घर आंगन में उपलब्ध सामग्रियो का उपयोग करके बच्चो को कैसे शिक्षित करे एवं उनको शिक्षा के प्रति जागरूक कैसे करे। साथ ही बच्चो को कहानी, कविता, चित्र, खेल के माध्यम से व घरेलू सामाग्रयिो के माध्यम से जोडऩा, घटाना, भाग, गुणा के बारे में बच्चो को कैसे बताये कि वह आसानी से समझ सके। माताएॅ अपने बच्चो को घर के फल, सब्जी आदि संसाधन से जोडऩा-घटना सीख सकती है। इससे बच्चे को न्यूनतम अधिगम की प्राप्ति होगी एवं वे अपने दक्षताओ को प्राप्त कर सके। 

प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षक अब इस योजना के क्रियान्वयन के लिए घर-घर जाकर माताओ को किस तरह से पढाये व शिक्षा के प्रति जागरूक करे।  कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय के प्रधानाध्यापिका मीना डॉली सहित स्कूल के प्रधानाध्यापक व् शिक्षक उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news