महासमुन्द

फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में गर्म गैस से 4 झुलसे, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
01-Aug-2021 7:13 PM
फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में गर्म गैस से 4 झुलसे, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

सहायक संचालक उद्योग करेंगे घटना की जांच 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 अगस्त।
औद्योगिक क्षेत्र बिरकोनी के फर्नेश ऑयल फैक्ट्री में कल शाम रिक्टर चैंबर का ढक्कन को खोलते ही गर्म गैस से 4 मजदूर बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेज दिया गया। इसमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। 

बिरकोनी औद्योगिक क्षेत्र में फर्नेश ऑयल फैक्ट्री में हुए हादसे के संबंध में कलेक्टर डोमन सिंह ने फैक्ट्री मालिक को घटना में सभी झुलसे मजदूरों का राजधानी के निजी अस्पताल के बर्न यूनिट में बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने औद्योगिक सुरक्षा के तहत सहायक संचालक उद्योग आशुतोष पांडे को तत्काल जांच करने का निर्देश दिया। वहीं कलेक्टर ने तुरंत घटना स्थल पर एसडीएम महासमुंद भागवत जायसवाल को भी भेजा और स्थिति का जायजा लिया। ]

ज्ञात हो कि शनिवार शाम सवा चार बजे उक्त घटना से अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों की सूचना पर डायल 112 की टीम फैक्ट्री पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार मजदूरों को रायपुर भेज दिया गया। 

बताया जा रहा है कि जब कर्मचारी रिक्टर चैंबर के ढक्कन को खोल रहे थे, उसी समय हादसा हुआ। रिक्टर चेंबर के अंदर टायरों के घर्षण के चलते गर्म गैस भरी हुई थी। जैसे ही ढक्कन खोला गया, गर्म गैस बाहर निकला और वहां काम कर रहे नजदीक के चारों कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए, जबकि एक थोड़ी दूर में था उसके शरीर में हल्के जख्म हैं। 

गर्म हवा से मुक्तेश्वर 60 से 70, शैलेश राय 60, गुड्डू 50 से 60 व किशोर राय 35 से 40 फीसदी तक झुलस गये हैं। ये चारों शाम चार बजे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां आपातकालीन वार्ड में सभी का प्राथमिक इलाज किया गया। मुक्तेश्वर राय की हालत अन्य तीन से ज्यादा गंभीर है। चारों को रात में ही रायपुर भेज दिया गया है। 

घटना की सूचना पाकर जिला अस्पताल में तहसीलदार प्रेम साहू व एसडीओपी नारद सूर्यवंशी पहुंचे। उन्होंने घायल कर्मचारियों से बयान लिया गया। इस संबंध में उद्योग अधिकारी संजीव शुकदेव का कहना है कि फर्नेश ऑयल में एक हादसा हुआ है, जिसमें चार कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए हैं, एक की हालत अभी ठीक है। हैल्थ व सैफ्टी के अधिकारी आलोक पांडे को भी इसकी सूचना मिली तो वे रात में ही बिरकोनी पहुंचे हैं। हादसे किस कारण हुआ है, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि अधिकारी अब उक्त दफ्तर के सेफ्टी के संबंध में भी जांच करेंगे और जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

फर्नेश ऑयल कंपनी के कर्मचारी देवराज राय का कहना है कि घटना शाम चार बजे की है। इस कंपनी में पुराने फटे टॉयर से ऑयल निकाला जाता है। इस कंपनी में 6 लोग काम करते हैं। जो घायल हुए हैं, वे रिक्टर चेंबर में ऑयल निकालने के लिए टॉयर डाले हुए थे। कुछ मिनटों बाद फिर से रिक्टर चेंबर में टायर डालने के लिए मुक्तेश्वर नाम का कर्मचारी ढक्कन को खोल रहा था। उसके पीछे शैलेश, किशोर, गुड्डू भी खड़ा था,  जबकि श्याम थोड़ी दूर में खड़ा था। जैसे ही ढक्कन को खोला गया गर्म हवा की लपटों से पांचों झुलस गए और आखिरी वाले तक आंच कम पहुंची। 

चर्चा है कि टायरों के घर्षण के कारण रिक्टर चेंबर में अधिक गर्म गैस का प्रेशर बना गया था। जिसकी वजह से ढक्कन खोलते ही गर्म हवा ने सीधे कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया। यह भी जानकारी मिली है कि सभी कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे थे। 

इस मामले में थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामधाम फर्नेश ऑयल कंपनी के रिक्टर चैंबर को खोलते गोपालगंज बिहार निवासी मुकेश राय पिता मतीलाल राय 30 साल, शैलेष राय पिता कमलेश राय 33, गुड्डू राय पिता भगवंत राय 26, एवं हरकिशोर राय पिता रामजीत राय 36 साल काफी झुलस गए हैं। एक उन्होंने बताया कि इन सभी का जिला अस्पताल में प्राथमिक हुआ और गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर भेज दिया गया है। श्याम पिता आजू राय की हालत अभी ठीक है। कंपनी में 6 कर्मचारी काम करते हैं।  सभी गोपालगंज बिहार केे रहने वाले हंै और कंपनी में ही निवास करते हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

कंपनी बंद करने कई बार सौंपा ज्ञापन
बताया जाता है कि बिरकोनी के ग्रामीणों द्वारा फर्नेश ऑयल कंपनी को बंद करने के लिए कई बार जिला प्रशासन व शासन स्तर पर मांग कर ज्ञापन सौंपा गया है, फिर भी यह कंपनी चल रही है। चार साल पूर्व इस कंपनी का विद्युत कनेक्शन भी काटा गया था। इसके बाद फिर से शुरू हो गया है। इस फैक्ट्री से निकलने वाले काली हवा से ग्रामीण परेशान है। वहीं इस कंपनी से ग्रामीण क्षेत्र का पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। कई संघों के द्वारा भी फैक्ट्री बंद करने के लिए आंदोलन भी किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news