महासमुन्द

स्वर्णकार समाज की बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति
01-Aug-2021 7:16 PM
स्वर्णकार समाज की बैठक में कई  मुद्दों पर बनी सहमति

आगामी रूपरेखा के लिए 13 को फिर जुटेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 अगस्त।
स्वर्णकार समाज की विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर शुक्रवार को ग्राम कांपा में बैठक हुई। सामाजिक बैठक में महासमुंद जिला सहितए दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, गरियाबंद सहित प्रदेश के कई जिलों के समाजजन महिला और पुरुष बढ़-चढक़र शामिल हुए।

बैठक के दौरान आगामी 2 अगस्त को ग्राम कांपा में निर्मित भवन के लोकार्पण का मुद्दा गरमाया रहा। जिले सहित अन्य जिलों के समाजजनों ने इस पर आपत्ति जताई कि बिना समाज के लोगों को जानकारी दिए उक्त आयोजन की गुपचुप तरीके से रूपरेखा तय की गई। जिससे समाज के वरिष्ठजन कतिपय कुछ लोगों के उक्त कृत्य से काफी आहत हैं और स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं। समाजजनों ने स्पष्ट कहा कि 30 जुलाई तक महासमुंद सहित कई क्षेत्र के समाजजनों को इस बारे में कोई सूचना नही दी गई है।

बैठक में सर्वम्मति से निर्णय हुआ कि आनन-फानन में 2 अगस्त को तय किए गए लोकार्पण कार्यक्रम और उसकी रूपरेखा को आगामी निर्णय तक निरस्त किया गया। साथ ही इस संबंध में आगामी 13 अगस्त को बैठक आहुत कर कार्यक्रम की विधिवत रूपरेखा तय करने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित हुआ। उल्लेखनीय है कि निजी स्वार्थवश समाज के कुछ लोगों द्वारा गुपचुप तरीके से कार्यक्रम तय किए जाने पर समाजजनों ने घोर आपत्ति जताई।

इस दौरान राजेंद्र कनौजे, जीवन लाल सोनी, कमल नारायण आचार्य, ध्रुव सोनी, रामकुमार सोनी, संजीव सोनी, धर्मेंद्र सोनी, आदित्य सोनी, राजा सोनी, निर्मल सोनी, भारती सोनी, राखी सोनी, विक्की सोनी, नारायण प्रसाद सोनी, कांती सोनी, दीपिका सोनी, अंजू सोनी, ज्योति सोनी, प्रकाश सोनी, सीतेश सोनी, गिरीश सोनी, बसंत सोनी, विक्की सोनी, महेंद्र सोनी, अभिमन्यू सोनी, युवराज सोनी, अशोक सोनी, नंदकुमार सोनी, महेश सोनी, घनश्याम सोनी, प्रहलाद सोनी, लक्ष्मण सोनी, रामानंद सोनी, अंकित सोनी, रत्नेश सोनी, दीपक सोनी सहित समाजजन मौजूद रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news