दुर्ग

सुंदर विहार में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, नहीं जमा करेंगे निगम का टैक्स
01-Aug-2021 7:19 PM
सुंदर विहार में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, नहीं जमा करेंगे निगम का टैक्स

सीएम के नाम ज्ञापन सौंप कॉलोनीवासियों ने किया ऐलान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 अगस्त।
निगम क्षेत्र अंतर्गत कुरुद स्थित सुंदर विहार कॉलोनी की समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराते हुए कॉलोनीवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप शीघ्र समाधान की मांग करते हुए ऐलान कर दिया है कि जब तक निगम प्रशासन इस इन समस्याओं को दुरूस्त नहीं करता, तब तक इस क्षेत्र के लोग निगम को कोई भी टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे।

 सुंदर विहार कॉलोनी की समिति के सह सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि सुंदर विहार रिहायशी कॉलोनी में आज तक पहुँच मार्ग, सिवरेज, सफ़ाई और नाली की सुविधाएँ नहीं दी गई हैं। कॉलोनी में पिछली बारिश में दलदली कच्ची रोड होने के कारण दुर्घटना से 2 लोगों की जान भी जा चुकी है, बावजूद इसके किसी भी अधिकारी ने गम्भीरता नहीं दिखाई। नगर निगम बिना किसी सुविधा दिए टैक्स वसूली के लिए दिन रात कॉलोनी के चक्कर लगा रहा है। निगम के वसूली कर्मचारी कितने वर्षों से टैक्स नहीं जमा कर रहे, इसकी सूची तो ले कर आते हैं मगर किसी भी तरह की कोई मूलभूत सुविधा का नहीं होना उन्हें दिखाई नहीं दे रहा। कॉलोनीवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दुर्ग जि़ले के कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया गया है जिसमें साफ़ लिखा है कि जब तक नाली सडक़ सुविधा नहीं देते, तब तक संपत्ति कर नहीं जमा करेंगे।

ज्ञापन में टैक्स की वसूली को तत्काल प्रभाव से रुकवाये जाने की मांग भी की गई है क्योंकि कालोनी में पहुँच मार्ग, सिवरेज, सफ़ाई, नाली जैसी मूलभूत सुविधाएँ दी ही नहीं गईं हैं। इसलिए लंबित सभी टैक्स और बकाया कॉलोनीवासी नहीं जमा करेंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news