दुर्ग

चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय का अधिग्रहण किए जाने के निर्णय पर सीएम का माना आभार
01-Aug-2021 7:20 PM
चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय का अधिग्रहण किए जाने के निर्णय पर सीएम का माना आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 अगस्त।
चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय का राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहण एवं विधानसभा में विधेयक प्रस्ताव पारित किए जाने का राज्य सरकार के निर्णय का स्व. चंदूलाल चंद्राकर के परिवारजनों ने स्वागत किया है। ]

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रगट करते हुए परिजनों ने कहा कि स्व चन्दूलाल चंद्राकर राष्ट्रीय नेता, केंद्रीय मंत्री, अंतरराष्ट्रीय पत्रकार, श्रमिक नेता एवं विभिन्न पदों पर रहते हुए देश की सेवा किए, उनका स्वप्न था कि छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वांगीण विकास हो, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं बेहतर हो, युवाओं को रोजगार मिले, छत्तीसगढ़ का विकास हो, उनका स्वप्न था- पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण हो। पृथक राज्य निर्माण के लिये के लिए उन्होंने संघर्ष किया, वे राज्य निर्माण मंच के सर्वदलीय नेता थे, आज उनकी स्मृति बनाये रखने के लिए स्व. चन्दूलाल चंद्राकर के परिजनों द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की गई थी कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्थानों को राज्य सरकार चन्दूलाल चंद्राकर के नामकरण किये जाए, जिससे आने वाली पीढ़ी छत्तीसगढ़ विकास में उनके योगदान को याद रखे। राज्य सरकार द्वरा दुर्ग जिले के चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय का अधिग्रहण किये जाने का परिवारजनों ने स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने वाले परिवारजनों की ओर से संजय चंद्राकर पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत, परमेश्वर चंद्राकर, मोहन चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, हरीश चंद्राकर, हरिकिशन चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर सहित अन्य लोग शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news