राजनांदगांव

निजी मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण मात्र सरकारी धन का दुरुपयोग-मोनू
01-Aug-2021 7:30 PM
निजी मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण मात्र सरकारी धन का दुरुपयोग-मोनू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज दुर्ग का सरकार द्वारा अधिग्रहण किए जाने के फैसले को कांग्रेस के परिवारवाद की परिपाटी बताया है। 

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मीडिया रिपोर्ट से साफ  है कि निजी मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण महज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सगे-संबंधियों को करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाने की जद्दोजहद है। यह विषय सीधे तौर पर सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला नजर आता है। 

मोनू बहादुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने 26 जून को अपने बयान में कहा था कि अधिग्रहण के इस निर्णय को लेकर उनसे किसी तरह की चर्चा नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा था कि अधिग्रहण के इस फैसले से ग्रामीण इलाकों को फायदा होगा, यह पुख्ता नहीं है। 

जिला अध्यक्ष मोनू ने कहा कि साफ  है कि इस मसले को लेकर सरकार के भीतर ही गतिरोध है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस संस्था पर तकरीबन 175 करोड़ की देनदारी है। सरकार का अधिग्रहण किए जाने के बाद 175 करोड़ की यह देनदारी भी सरकार ही चुकाएगी। यह किसी लिहाज से फायदे का सौदा नहीं है।
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने संबंधियों को कर्ज से उबारने और फायदा पहुंचाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। भाजयुमो सरकार के इस निर्णय की खिलाफत करेगी।

मोनू ने कहा कि इस पूरे मसले पर सरकार का विरोध किया जाएगा। कांग्रेस की परिवारवाद की राजनीति का असर अब सरकार में भी दिखने लगा है जिसकी खिलाफत होगी।  
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार अपने ही मंत्रियों को भरोसे में लिए बिना परिवारवाद की राजनीति कर रही है और कांग्रेस में आपसी खींचतान किस पायदान पर है, ये किसी से छिपा नहीं है। 

मोनू ने कहा कि यदि प्रदेश की जनता के पैसों का इस तरह से मुख्यमंत्री द्वारा दुरुपयोग किया जाएगा तो इस मसले पर सडक़ पर उतरकर हर स्तर की लड़ाई लड़ी जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news