धमतरी

नशे में एसडीएम से बदतमीजी का आरोप, मेट की शिकायत करने पहुंचा सरपंच हिरासत में
01-Aug-2021 7:30 PM
नशे में एसडीएम से बदतमीजी का आरोप, मेट की शिकायत करने पहुंचा सरपंच हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 अगस्त।
जनपद पंचायत धमतरी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट के तहत गांवों में कराए जा रहे कामों की सामाजिक अंकेक्षण की सुनवाई धमतरी विकासखंड के सभी ग्रामपंचायतों के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों की मौजूदगी में बैठक एसडीएम द्वारा ली जा रही थी। उसी समय ग्राम पंचायत डाही सरपंच बसंत मरकाम एसडीएम के पास जाकर अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने लगे।

एसडीएम ने काफी समझाने के बाद भी सरपंच शराब के नशे में बदतमीजी करता रहा, तो एसडीएम ने संबंधित थाने को सूचित कर उसे पुलिस हिरासत में भेज डॉक्टरी मुलाहजा करवाने के निर्देशित किया।

सरपंच से इस मामले में बात की तो उसका कहना है कि उसकी पंचायत में पदस्थ सभी 9 मेट अपने कामों में भारी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं, और ये सभी मेट लगभग 10 वर्षों से ज्यादा समय से वहां टिके हुए हैं, जिन्हें हटाने का प्रस्ताव सभी पंचायत बॉडी व ग्रामीणों की सहमति से लाया जा रहा था, जिसे पारित न करने के लिए पंचायत सचिव के ऊपर इन सभी 9 मेट के द्वारा दबाव डाला जा रहा है।

उक्त शिकायत लेकर वह जनपद पंचायत पहुंचा था, सरपंच ने बताया कि वह सुबह से जनपद कार्यालय पहुंच गया था, लेकिन कोई भी अधिकारी के न होने पर वह शराब पी लिया, उसके कुछ देर बाद ही एसडीएम साहब पहुंचे, तो उन्हें मैं अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए उनके समक्ष गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news