धमतरी

अंगना म शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यशाला
01-Aug-2021 7:32 PM
अंगना म शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 अगस्त।
संकुल केन्द्र हरदीभाठा के अंतर्गत प्रा शा चुरियरडीह में अंगना में शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर किरण छत्तर ने कहा कि आंगनबाड़ी से कक्षा तीसरी तक के बच्चों को खेल-खेल में शिक्षण, बच्चों के माताओं को ग्रुप में जोडक़र सहयोग लेते हुए बच्चों को रुचिकर वातावरण देते हुए शिक्षण कार्य करना है। नई शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी को प्री प्राइमरी के साथ आगे बढऩा है। इस कार्यशाला में समन्वयक लोमश साहू, प्रधान पाठक शेखन सिन्हा, रोहित लहरे, शिक्षिका अरुणा चौहान, ममता सिहसार, निर्मला सोम, संयोगिता बंजारे आदि शिक्षक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news