धमतरी

शासकीय प्राथमिक शाला का समय निर्धारित, शाला संचालन के संबंध में बैठक
01-Aug-2021 7:33 PM
शासकीय प्राथमिक शाला का समय निर्धारित, शाला संचालन के संबंध में बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 अगस्त।
शाला संचालन के संबंध में शासकीय प्राथमिक चुरियारा पारा नगरी के सभाकक्ष में बैठक रखी गई, जिसमें वार्ड पार्षद अश्वनी निषाद, एल्डरमेन नरेश छेदैहा, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी तथा इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पालक उपस्थित हुए।

इस बैठक में सर्वसम्मति से माधुरी धु्रव को शाला प्रबंधन समिति का नया अध्यक्ष चुना गया। बैठक में विद्यालय के संचालन का समय प्रात: 10 से दोपहर 1.30 का समय निर्धारित किया गया। विद्यालय 2 अगस्त से प्रात: 10 से दोपहर 1.30 तक संचालित होगी तथा विद्यालय में स्वस्थ बच्चे ही पढ़ाई कर सकेंगे सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण वाले बच्चों को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

इसके अलावा जिन बच्चों के घर में गंभीर बीमारी से कोई पीडि़त हो तो भी उस घर के बच्चे को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही बच्चों को पानी का बॉटल अपने घर से ले जाना होगा। सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन होगा पूर्णा गाइडलाइन के साथ संचालित होने वाले इस विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था रहेगी। यदि मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था नहीं की जाती है, तो मध्यान्न भोजन की राशि सीधे बच्चों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। स्कूल की साफ-सफाई, वॉल पेंटिंग विद्यालय परिसर पर गमलों से फूलों की पौधा लगाए जाने पर चर्चा हुई। पानी की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत नगरी की टाईम नल से पानी व्यवस्था की व्यवस्था की जाएगी। मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था करने वाले रसोइयों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्हें मास्क तथा हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई। विद्यालय में सेनेटाइजर तथा साबुन की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। प्रधान पाठक दीप नारायण दुबे ने जानकारी दी कि प्राथमिक उपचार के लिए विद्यालय में कुछ आवश्यक दवाइयां उपलब्ध है। ज्यादा इमरजेंसी होने पर बच्चों को तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रधान पाठक ने स्वयं ली है। इसके अलावा प्रधान पाठक ने विद्यालय की मूलभूत समस्याओं पर भी प्रकाश डाला जिसके निदान के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रयास करने का आश्वासन दिया। बैठक में शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष देवनाथ कंचन, मनोहर कुंजाम, खेदु राम यादव, गोदावरी छेदैहा, फगनी बाई मरकाम, सुशीलाबाई कंचन, जुब्बा खान तथा कमलेश कंचन विशेष रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news