धमतरी

संबंधों की पवित्रता, वफादारी व निश्चलता का नाम है दोस्ती-रंजना
01-Aug-2021 7:36 PM
संबंधों की पवित्रता, वफादारी व निश्चलता का नाम है दोस्ती-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 अगस्त।
मित्रता दिवस जो प्रतिवर्ष अगस्त माह के प्रथम रविवार को मनाया जाता है, आज विधायक रंजना साहू द्वारा अपनी बचपन की सहेली ( दोस्त) रोहिणी से मिलने जब पहुंची तो समाज के सारे विभेदो को मिटाने का सार्थक संदेश देते हुएयह बता दिया कि दोस्ती के लिए जाति,धर्म, अमीर-गरीब, उंच-नीच, छोटा-बडा का कोई भेद नहीं होता।

जब क्षेत्र के शीर्षस्थ जनप्रतिनिधि होने के बाद भी सादगी ,सरलता व सामान्य व्यक्ति की तरह अपनत्व व प्रेम के साथ श्रीमती साहू शहर के एक नामचीन प्रतिष्ठित होटल में काम कर अपना जीवन यापन करने वाली कक्षा छठवीं एवं सातवीं के स्कूली जीवन मे शिव सिह वर्मा शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में अध्ययनकाल की सहपाठी कोष्टापारा निवासी रोहिणी से गले मिलकर फ्रेंडशिप डे की बधाई देते हुए दोस्ती के इस पवित्र बंधन को हमेशा निभाने की शपथ दोहराई,वहीं रोहिणी ने भी भावुकतापूर्ण स्वर व रूधेकंठ  से कहा कि आज के युग में जब व्यक्ति पद, पैसे व प्रतिष्ठा के अहकांर के मद मे चूर-चूर होकर सारे संबंधों को भूल कर दुनिया की चकाचौंध में मदहोश हो जाता है, ऐसे में एक विधायक के रूप में रंजना साहू यदि सरलता के साथ अपने बचपन के मुझ जैसे समान्य अपने मित्र को याद कर स्वयं आकर फ्रेंडशिप डे के अवसर पर मित्रता का पवित्र रस्म निभाने यदि  मिलती है तो वह वास्तव में दोस्ती की एक अद्भुत मिसाल व उनकी बड़प्पनता है। 

यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मेरी सहेली आज क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही है।
 मैं हमेशा उसके सलामती व उत्तरोत्तर उन्नति की भगवान से प्रार्थना करती हूं और लोगों से हमेशा कहती हूं कि सच्चा दोस्त हमेशा ऐसा ही हो। वही रंजना साहू ने भी कहा कि संबंधों की पवित्रता, वफादारी एवं निश्चलता का नाम है दोस्ती जिसे आज लोग स्वार्थ के चलते खत्म कर रहे हैं। फ्रेंड्स डे का अवसर हमें हमेशा दोस्ती की मिसाल व संबंधों की पवित्रता को कायम रख इसे निभाने की सीख देता है। पद तो आज है कल नही रहेगा लेकिन दोस्त तो जीवन-पर्यन्तं रहेगे। 

गौरतलब है कि विधायक होते हुए भी रंजना साहू द्वारा समय-समय पर अपने बचपन के मित्रों के साथ मेलजोल रखते हुए हमेशा उनके सुख-दुख में सहभागिता निभाते रही है। उक्त दिवस पर भी वे बांसपारा मे निवासरत अपनी बचपन की  सहेली तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक एक साथ अध्यनरत गंगा जो वर्तमान में मितानिन के कार्य में संलग्न होकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा दे रही है, उससे भी वे मिली। वर्तमान में भी अपनी कॉलेज जीवन की सहेली मनीषा यादव के साथ -साथ उनकी भाभी पूर्व पार्षद सरिता यादव से ननद व भाभी के रूप में दोस्ताना संबध व व्यवहार हमेशा सर्वजनिक जीवन में समय-समय पर मिशाल पेश करता आ रहा है।

उक्त भावनात्मक क्षण में पूर्व पार्षद सरिता यादव, जय हिंदूजा, कुलेश सोनी, कोमल सार्वा,अमित साहू उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news