सूरजपुर

सतत शिक्षा प्रदान करना शिक्षकों का कर्तव्य-बीईओ
01-Aug-2021 7:38 PM
 सतत शिक्षा प्रदान करना शिक्षकों का कर्तव्य-बीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर,1 अगस्त। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सिंह सेंगर की अध्यक्षता में संकुल सीतापुर, प्रतापगढ़, गुतुरमा,देवगढ़, सूर के सभी प्राचार्य, प्रधानपाठक व शिक्षक/शिक्षिकाओं की बैठक शा.उ.मा.विद्यालय प्रतापगढ़,शासकीय हाई स्कूल गुतुरमा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर संकुलों में जाकर आयोजित की गई ।

 श्री सेंगर ने सोमवार 2 अगस्त से विद्यालय खोले जाने के पूर्व आवश्यक तैयारी करने, शाला में 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के साथ अध्यापन कराने,पीएस/एमएस में कक्षा 1 ली से 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं को खोले जाने के संबंध में एस एमसी व ग्राम पंचायत की सहमति लेने, सभी शिक्षकों व उनके परिवार को 100 प्रतिशत टीकाकरण कराने, बच्चों का जाति, आय व निवास प्रमाणपत्र बनवाने समयसीमा में आवेदन पत्र जमा करने, गणवेश व नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण,स्कूल खुलने पर बेहतर एमडीएम संचालित करने आदि विभागीय कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थित व उनके पूरे शाला समय तक विद्यालयों में उपस्थित रहकर इस 2 वर्षों में कोरोना काल मे हुए छात्रों की पढ़ाई के हुए नुकसान की भरपाई करने पर जोर दिया।

सभी शिक्षकों को आगाह करते हुए कहा गया कि आप लोग अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी एवम निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अध्यापन कार्य में जुट जाएं। बीईओ श्री सेंगर जी के द्वारा अवगत कराया गया कि सोमवार 2 तारीख को जब विद्यालय खुले उस दिन विद्यालय में उत्सव का माहौल हो । छात्रों शिक्षकों एवं पालकों में शाला खुलने की खुशी का माहोल हो जिस प्रकार से घरों में बच्चों के जन्म दिवस के अवसर पर कम लोगों की उपस्थिति में उल्लासपूर्ण वातावरण होता है ठीक उसी प्रकार का खुशी का वातावरण हो।

छात्रों को उस दिवस मध्यान्ह भोजन में मीठा भोजन दिए जाने के लिए कहा गया।

बैठक में शिक्षकों को सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश सोनी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक साथी कोविड 19 के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों के खुलने पर अपनी पूरी ऊर्जा व उत्साह से नए सत्र में बच्चों को अध्यापन कराएं व स्कूलों में पौधारोपण व उनके बचाव के साथ साथ अन्य विभागीय कार्यो को भी समयसीमा में पूर्ण करने हेतु कहा गया।

इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सिंह सेंगर,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश सोनी,बीआरसी महेश सिंह ठाकुर, बीपीओ प्रेम गुप्ता व सभी स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news