सरगुजा

50 फीसदी उपस्थिति के साथ आज से संचालित होंगे स्कूल
01-Aug-2021 7:39 PM
 50 फीसदी उपस्थिति के साथ आज से संचालित होंगे स्कूल

  नियमों का पालन कराने नोडल अधिकारी रहेंगे मौजूद   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर 1 अगस्त। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण भौतिक उपस्थिति के साथ बंद स्कूलों की कक्षाएं 2 अगस्त से 50 फीसदी विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ संचालित होना प्रारंभ होंगे। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले में स्कूल संचालन की तैयारी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है। प्रत्येक स्कूल के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा स्कूल का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करा दी गई है।

कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को स्कूलों का भ्रमण कर मॉनिटरिंग करने और आवश्यक समर्थन देने के निर्देश दिए है, ताकि लॉकडाउन के दौरान सीखने में हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो सके। इसके साथ ही शिक्षकों एवं बच्चों को प्रोत्साहन भी मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान आवश्यक चेक लिस्ट भी तैयार की गई है जिसके अनुसार कोविड-19 संबंधी सावधानियों का पालन कराते हुए अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएगी। नोडल अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान स्कूल साफ-सफाई, शिक्षक एवं बच्चे की समय पर शाला में उपस्थिति, गणवेश एवं मास्क पहनना मध्यान्ह भोजन वितरण हेतु सामग्री एवं रसोईयों की व्यवस्था, शाला खोलने हेतु शाला प्रबंधन समिति की अनुमति, शालाओं में सेनिटाईजर, बच्चों के बीच की दूरी एवं कोरोना से संबंधित अन्य सावधानियों के पालन, शौचालय की स्वच्छता तथा पानी पिने की उपलब्धता के साथ हाथ धोने की व्यवस्था आदि की जानकारी निर्धारित प्रारूप में देना होगा।  उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार कक्षा पहली से पांचवी, आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाएं 2 अगस्त से प्रारंभ हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news