सरगुजा

मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों का 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन
01-Aug-2021 7:40 PM
 मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों का 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन

अंबिकापुर,1 अगस्त।एसएमपी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल मैनेजमेंट सोसाइटी अंबिकापुर द्वारा संचालित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल के 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें अविरल वर्मा 94.8, प्रतिशत आशुतोष कुमार तेजस्वी 93.6 प्रतिशत, सिद्धार्थ सिन्हा 92.8 प्रतिशत, श्रियांश कुमार गुप्ता 92प्रतिशत, प्रथम चौधरी 91.4 प्रतिशत एवं आशीष कुमार ठाकरे - 90.6प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होकर विद्यालय, परिवार एवं जिले का नाम रोशन किया।

विद्यालय की प्राचार्या व निदेशक श्वेता सिन्हा ने सभी बच्चों को इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी बच्चों को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्होंने शिक्षा के महत्त्व को बताते हुए कहा कि इस प्रतियोगी संसार में सभी के लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत आवश्यक है । उच्च शिक्षा भविष्य में आगे बढऩे के लिए बहुत से रास्तों का निर्माण करती है । हरेक बच्चा अपने जीवन में कुछ अलग करने का सपना रखता है और सभी सपनों को पूरा करने का केवल एक ही रास्ता, उच्च एवं अच्छी शिक्षा है। शिक्षा एक ऐसा यंत्र है जो हम सभी को पूरे जीवन भर लाभान्वित करता है ।

संस्था के सचिव लक्ष्य आनंद ने सभी बच्चों को बधाइयां दी एवं उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यदि जीवन में सफल होना है तो आपको शिक्षा का दामन कस कर पकड़े रहना होगा क्योंकि सफलता एक ही दिन में प्राप्त नहीं होती है । इसके लिए आपको अपनी यात्रा के रास्ते पर चलते समय धैर्य रखने की आवश्यकता होगी । लक्ष्य कभी - कभी बहुत कठिन लग सकता है, लेकिन जो कभी उम्मीद नहीं खोता और कभी हार नहीं मानता वही जीवन में एक सफल व्यक्ति के रूप में उभरता है।

इसके पश्चात सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं ने बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं माता - पिता को दिया और विद्यालय को गौरवान्वित किया।विद्यालय की इस सफलता में संस्था के शिक्षा समन्वयक रितेश सिंह एवं सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news