सरगुजा

महिला और किशोरी बालिकाओं ने कराया एमएमयू से मुफ्त एचबी टेस्ट
01-Aug-2021 7:42 PM
 महिला और किशोरी बालिकाओं ने कराया एमएमयू से मुफ्त  एचबी टेस्ट

अम्बिकापुर, 1 अगस्त। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा लगा गए शिविर में आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज 530 महिलाओं सहित किशोरियों ने रविवार को नि:शुल्क एचबी टेस्ट कराया। इनमें 352 महिलाएं तथा 178 किशोरी शामिल हैं। एमएमयू के द्वारा घर के आस-पास ही नि:शुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा मिलने से महिलाओं, किशोरियों सहित बच्चों को राहत मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शहारी स्लम योजना अंतर्गत स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घर के आस-पास ही नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच उपचार एवं दवाई की सुविधा देने के लिए मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रारंभ की गई है। मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन में चिकित्सकों सहित मेडिकल स्टॉप तैनात रहते हैं।

वाहन मे ही लोगों का इलाज किया जा रहा है। इस सुविधा के मिलने से लोगों को अस्पताल के ओपीडी में इंतजार करने की नौबत नहीं आती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news