राजनांदगांव

कमला कॉलेज में फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन
01-Aug-2021 7:44 PM
कमला कॉलेज में फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त।
शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव में वाणिज्य विभाग द्वारा 19 से 25 जुलाई तक फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गत् 20 जुलाई को सीए श्वेता जैन द्वारा वेतन शीर्षक से आय की गणना पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने वेतन से आय शीर्षक की महत्वपूर्ण बिंदुओं धारा 15 से 17 तक के प्रावधानों के विषय पर, वेतन भत्ते, कर योग्य भत्ते, कर मुक्त भत्ते अनुलाभ, पेंशन, 4 वर्षों से अधिक बकाया राशि प्राप्त होने पर धारा 89 के प्रावधानों, आयकर विवरणी आदि महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। साथ ही प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया। कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर 21 जुलाई को सीएस मानसी काथरानी के मकान संपत्ति से आय की गणना विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। सीएस काथरानी द्वारा मकान संपत्ति से आय की गणना के प्रमुख बिंदुओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया। जिसके अंतर्गत वार्षिक मूल्य की गणना, कटौती, धारा 24 ऋण पर ब्याज की कटौती, शिकमी किरायेदार आदि महत्वपूर्ण विषय से संबंधित प्रावधानों को बताया गया। 22 जुलाई को सीए प्रतीक कुमार बाथववाल द्वारा व्यापार पेशे से आय एवं पूंजी लाभ शीर्षक पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। 

कार्यक्रम के पांचवें दिन सीए शुभा मुगलानी द्वारा अन्य साधनों से आय शीर्षक पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बसंत कुमार सोनबेर द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रज्ञा मिश्रा द्वारा किया गया। छठवें दिवस में सीए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रवक्ता के रूप में उपस्थित थे। सातवें दिन विकास मंगलानी ने आयकर का अग्रिम भुगतान एवं उद्गम स्थान पर आयकर की कटौती शीर्षक में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। वहीं सीए मनीषा श्रीवास्तव लखनऊ से ई-रिटर्न फाईल करने हेतु व्याख्यान देते ई-रिटर्न से संबंधित महत्वपूर्ण नियमों से हमें अवगत कराया।  कार्यक्रम के अंत में डॉ. लाली शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news