बलौदा बाजार

करोड़ों की हेराफेरी, समिति प्रबंधक गिरफ्तार
01-Aug-2021 7:52 PM
करोड़ों की हेराफेरी, समिति प्रबंधक गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 अगस्त। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सालौनी कला के धान उपार्जन केन्द्र नगरदा में खरीफ विपणन वर्ष 2019- 20 में धान खरीदी में करोड़ों की हेराफेरी के मुख्य आरोपी समिति प्रबंधक भरत चंद्रा को बिलाईगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
 
उल्लेखनीय है कि विगत माह इनके सहयोगी सलौनी कला निवासी लकेश्वर चंद्रा को बिलाईगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। समिति के प्रबंधक और फड़ प्रभारी पर एक करोड़ 38 लाख 54 हजार 4 सौ रुपये का हेराफेरी करने का आरोप था। जिसकी शिकायत थाना बिलाईगढ़ में दर्ज की गई थी। दो आरोपियों में से एक सहयोगी लकेश्वर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर ली थी, वहीं दूसरा मुख्य फरार आरोपित भरत चंद्रा फरार था।
 
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुख्य कार्यालय रायपुर छग शाखा भटगांव क्रमांक 178 के शाखा प्रबंधक रमेश कुमार धावलकर ने थाने में शिकायत पत्र में कहा है कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सालौनी कला पंजीयन क्रमांक 1309 के धान उपार्जन केन्द्र नगरदा में खरीफ विपणन वर्ष 2019- 20 में धान खरीदी में व्यापक अनियमितता करने वाले सलौनीकला समिति प्रबंधक भरत चंद्रा, फड़ प्रभारी लकेश्वर चंद्रा ने 5 हजार 5 सौ 41 क्विंटल धान (कीमत 1 करोड़ 38 लाख 54 हजार 4 सौ रुपये) की हेराफेरी की है। पूरे मामले को विभाग ने पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई है जिसमें दोनों के काले कारनामे की पुष्टि हुई है। अश्वनी चंद्रा नायब तहसीलदार, अमित कुमार शुक्ला खाद्य निरीक्षक, देवेश चतुर गोष्ठी सहा विअ बिलाईगढ़, एनडी पड़वार वरिष्ठ सवि संघ बलौदाबाजार, शिव राम डडसेना पर्यवेक्षक शाखा भटगांव ने मामले की जांच की। पांच सदस्यीय टीम द्वारा जांच उपरांत भौतिक सत्यापन के बाद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुख्य कार्यालय रायपुर छग शाखा भटगांव के शाखा प्रबंधक रमेश कुमार धावलकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रबंधक की शिकायत पर बिलाईगढ़ पुलिस ने विगत 26 अक्टूबर 2020 को मामला पंजीबद्घ कर खोजबीन जारी रखी। अब दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news