बालोद

गांधी हम सब में है, बस आपको अपने आप को परखना है-दुबे
01-Aug-2021 7:57 PM
गांधी हम सब में है, बस आपको अपने आप को परखना है-दुबे

अधिवक्ता पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 1 अगस्त।
बालोद जिला अधिवक्ता संघ बालोद के द्वारा द बैरिस्टर पर परिचर्चा का कार्यक्रम अधिवक्ता कक्ष  में दोपहर को आयोजित किया था। ऊक्त कार्यक्रम के मुख्यातिथि संदीप दुबे अधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर थे, अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुजूर थे, विशेष अतिथि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील सोनी थे।
मुख्य अतिथि को बार के अध्यक्ष सुनील सोनी, सचिव बीपी साहू कोषाध्यक्ष भेषकुमार साहू के द्वारा मोमेंटो दे कर समानित किया गया। श्री दुबे ने परिचर्चा पर बताया कि गांधी हम सब में है, बस आपको अपने आप को परखना है, पूरे विश्व में एकमात्र गांधी ही है, जो दो देश भारत और दक्षिण अफ्रीका को आजाद कराया है। इस बात का हम सभी अधिवक्ताओं को गर्व होना चाहिए और हैं कि हम गांधी जी के पेशे के अंग है। 

दुबे ने गांधी के पूरे जीवन के संघर्ष यात्रा पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।  कुजूर सत्र न्यायाधीश ने गांधी को मानवाधिकार के प्रति लडऩे वाला बैरिस्टर साथ के साथ एक मोहन से महात्मा कैसे बने इस पर सारगर्भित अपनी बात रखी। कार्यक्रम में कश्यप सर, डी के साहू, आर के साहू ने भी  परिचर्चा में भाग लिया। कार्यक्रम का आभार सचिव भगवती साहू ने किया।
 छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे की उपस्थिति  एवं उनकी अनुशंसा पर, कांग्रेस कमेटी विधि विभाग बालोद के जिलाध्यक्ष भेषकुमार साहू के द्वारा जिला के पदाधिकारियों का गठन की गई है, जिसका शपथग्रहण का कार्यक्रम सीनियर अधिवक्ताओं की उपस्थिति  में सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष भेषकुमार साहू ने जिला उपाध्यक्ष के रूप में गोपी साहू, जिला के सचिव के रूप में आशीष जैन, डौंडी लोहारा ब्लॉक के अध्यक्ष विजय यदु तथा गुरुर ब्लाक के अध्यक्ष के रूप में भारत मेश्राम को नियुक्त कर शपथ दिलाया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news