धमतरी

गर्भवती की सर्व आदिवासी समाज के युवाओं ने रक्तदान के साथ की आर्थिक मदद
01-Aug-2021 8:11 PM
गर्भवती की सर्व आदिवासी समाज के युवाओं  ने रक्तदान के साथ की आर्थिक मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 अगस्त।
कमार गर्भवती महिला की विपरीत परिस्थितियों में सर्व आदिवासी समाज के युवाओं ने रक्तदान के साथ आर्थिक मदद भी की।
 जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत छिपली निवासी सुरेन्द्र कमार की गर्भवती पत्नी धर्मिन कमार कुछ दिनों से मलेरिया संक्रमित थी। जिसे  नगरी स्वास्थ्य केंद्र में पीडि़त महिला के पति ने भर्ती कराया था। वहीं महिला मरीज गर्भवती होने के साथ मलेरिया संक्रमित होने की वजह और शरीर में खून की कमी देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया था। वहीं पीडि़त परिवार महिला के पति के पास आर्थिक समस्या बनी हुई थी। परिवार में माता पिता पहले ही गुजर चुके हैं वहीं एक भाई के अलावा भाभी घर पर हैं। मगर उनकी भी परिवार का माली हालत कमजोर है। जिस वजह से गर्भवती महिला के पति चिंतित थे।

इसी दरम्यान नगरी निवासी जिला सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के संगठन मंत्री कोयतूर नीलू छेदैहा भी अपनी पत्नी का इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल परिसर में मायूस सुरेन्द्र कमार की स्थिति देख उनकी समस्या को विस्तार से जानकारी ली उनकी गंभीर समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक मानवता का परिचय देते हुए डॉक्टर से चर्चा की एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की, साथ ही अपने जिला के युवा संगठन से चर्चा कर जिला अस्पताल उपचार हेतू पहुंचाने में मदद की।

डाक्टरों के बताए अनुसार महिला आठ महिने से गर्भवती है और उनके शरीर में मात्र 6 ग्राम खून है। खून की कमी से गर्भवती के साथ नवजात शिशु को खतरा देखते हुए जिला सर्व आदिवासी समाज के युवाओं के सहयोग से जिला अस्पताल में कमार परिवार ने अपने पत्नी को भर्ती कराया। जिस दौरान उनके पास मात्र 200 रुपये थे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। उनकी खराब स्थिति की जानकारी सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश धु्रव, धमतरी जिला युवा प्रभाग कार्यकारी जिलाअध्यक्ष तीजेन्द्र कुंजाम को हुआ तो जिला अस्पताल पहुंचकर पीडि़त परिवार और मरीज से मिलकर विस्तार से जानकारी ली और हरसंभव सहयोग करने की दिलाशा दिलाई।

इस दौरान मरीज को खून की आवश्यकता देखते हुए समाजिक युवाओं तक रक्तदान के लिए संदेश दिया, वहीं सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग कुरुद के तहसील अध्यक्ष विजयेंद्र मंडावी ने पहली यूनिट और धमतरी के भारत उईके ने दूसरी यूनीट मरीज के लिए रक्तदान किया और अपनी मानवता का बखूबी परिचय दिया। साथ ही जिले के आदिवासी समाज के युवाओं ने थोड़ी-थोड़ी रकम इकठ्ठे कर तकरीबन 11,200 रूपये की आर्थिक मदद की जिनसे कमार परिवार को उपचार कराने में मदद मिली वहीं अभी भी मरीज जिला अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं सप्ताह दिनों से जिला महासचिव संतोष कुंजाम के साथ विजेन्द्र मंडावी, खिलेश नेताम, हेमंत धु्रव, और आदिवासी समाज के युवाओं द्वारा कमार दंपति को हरपल सहयोग प्रदान कर रहे हैं जो वास्तव में प्रेरणादायक है। वहीं जिले में विषम परिस्थिति में एक निर्धन लाचार परिवार को युवाओं द्वारा सहयोग को लेकर चर्चा हो रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news