कोरिया

मांगों को ले सहकारी समिति कर्म. संघ ने सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन
01-Aug-2021 8:20 PM
मांगों को ले सहकारी समिति कर्म. संघ ने सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 1 अगस्त।
आदिम सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। संघ ने रायपुर विधायक सत्यनारायण शर्मा को ज्ञापन सौंप कर विपणन संघ पर एफआईआर करने की मांग की है, न कि समिति प्रबंधक व केंद्र प्रभारी पर।

जानकारी के अनुसार धान का उठाव के बाद धान खरीदी में अनियमितता और शार्टेज बताकर समिति प्रबंधकों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश सीईओ ने दिये गये हैं, जिसके बाद कर्मचारी संघ ने सहकारिता मंत्री ने मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। 

सौंपे गये ज्ञापन में  आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने उल्लेख किया है कि धान का परिवहन एवं डीओ काटना एवं परिवहनकर्ता नियुक्त करना तथा धान उठाव की जिम्मेदारी विपणन संघ की होती है। सरगुजा संभाग में अंबिकापुर व बलरामपुर में 31 मार्च 2021 तक डीओ काटकर संग्रहण केंद्र में भण्डार नहीं कराया गया।  कोरिया जिले में अब तक संग्रहण केंद्र नहीं खोला गया है और कई समितियों में धान खुले आसमान के नीचे तिरपाल ढंक कर रखा गया है। अनुबंध के तहत 31 मार्च तक धान का उठाव की जिम्मेदारी विपणन संघ की है, लेकिन अभी भी हजारों क्विंटल धान का उठाव नहीं किया गया। जिससे धान खराब हो गये है और सूखत में धान में कमी आयी है। समय पर धान नहीं उठाये होने को लेकर विपणन संघ जिम्मेदार है, जिसके कारण विपणन संघ पर एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए न कि समिति प्रबंधक व प्रभारी पर। 

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अनुबंधकर्ता 2 समिति का दायित्व किसानों धान खरीदी कर  31 मार्च तक सुरक्षित रखना वही अनुबंधकर्ता 3 जिला सहकारी का दायित्व वित्तीय व्यवस्था करना तथा धान खरीदी व उठाव का निरीक्षण करना।

सामान कार्य सामान वेतन 
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने सहकारिता मंत्री को सामान कार्य समान वेतन की मांग संबंधी भी ज्ञापन सौंपा गया। साथ हीं संघ के पदाधिकारियों ने मांग की है कि कंडिका क्रमांक 26 में खरीदे गये धान को समिति द्वारा परिवहन करवाया जा सकता है किन्तु डीओ काटने का अधिकारी विपणन का हेाता है। बंफर लिमिट सीमा से ज्यादा होने पर 72 घंटें उठाव करने का प्रावधान है, साथ ही 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से धान का उठाव किया जाना उल्लेखित है। 

धान खरीदी केंद्र केा समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु कमीशन, प्रासंगिक व्यय एवं  धान सुरक्षा व्यय का भुगतान राज्य शासन द्वारा निर्धारित नीतियों तहत विपणन संघ द्वारा समिति को प्रासंगिक व्यय  25 रूपये प्रति क्विंटल धान सुरक्षा एवं भण्डारण के लिए 10 रूपये प्रति क्विंटल एवं प्रोत्साहन राशि 20 रूपये प्रति क्विंटल प्रदाय किये जाने की मांग की। साथ ही ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि खरीदी प्रभारी पर एफआईआर और वसूली की कार्यवाही न करते हुए समिति में हुई क्षति को विपणन संघ से वसूल किया जाने की मांग की।    
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news