कोरिया

15 महीने बाद खुलेंगे स्कूलों के पट, स्कूलों की सफाई में लगे शिक्षक
01-Aug-2021 8:22 PM
15 महीने बाद खुलेंगे स्कूलों के पट, स्कूलों की सफाई में लगे शिक्षक

50 फीसदी बच्चों से ही करना होगा संचालन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),1 अगस्त।
प्रदेश सरकार द्वारा 15 महीने पश्चात 2 अगस्त से विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार कक्षा  10वीं व 12वीं की कक्षा के साथ पहली से आठवीं तक की कक्षाएं खोलने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं पालक समिति की लिखित अनुशंसा अनिवार्य की गयी है। वहीं शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद एवं पालक समिति की लिखित अनुशंसा के बाद ही प्राथमिक व माध्यमिक शालाएं खोली जायेगी, वहीं 50 प्रतिशत बच्चों को बुलाकर पढ़ाई कराने को लेकर कई पेंच सामने आ रहे हंै।

सरकार के आदेश के जारी होने के साथ ही जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालयों के प्रमुखों को स्कूल खोलने के पूर्व आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी कर दिये थे, जिसके बाद विभिन्न स्कूलों में स्कूल खोलने के पूर्व आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी। लंबे समय से स्कूलों के पट बंद होने के कारण परिसर में खरपतवार उग आयी थी, जिसे साफ करने का कार्य शुरू किया गया। विद्यालयों को स्कूल खोलने के पूर्व सेनिटाईजर करना है। साथ ही स्कूल खुंलने पर  50 प्रतिशत विद्यार्थियों से ही स्कूल का संचालन करना है। एक दिन के अंतराल में विद्यार्थियों को बुलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान विद्यार्थियों की हाजिरी अनिवार्य नहीं की गयी है। इसी बीच खबर है कि सरकार द्वारा कक्षा  छठवीं, सातवीं तथा नवमी और ग्यारवही की कक्षाएं अभी शुरू करने के पक्ष में नहीं है। ऐसी स्थिति में इन विद्यार्थियों के मन में स्कूल आने की ललक होने के बावजूद वे स्कूल नहीं आ सकते।

सिर्फ शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन का लाभ
वहीं ऑनलाईन कक्षाएं पूर्व की भंाति संचालित होगी। ऑनलाईन कक्षा में सिर्फ शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थी ही ज्यादा लाभ उठा पाते हैं, ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी ज्यादातर ऑफलाईन कक्षा पर ही निर्भर हंै। कुछ ही बच्चे ग्रामीण क्षेत्र में आंन लाईन कक्षा का लाभ उठा पा रहे हैं, ऐसी स्थिति में कुछ कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाने के आदेश के बाद उन कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाई से वंचित होना पड़ेगा क्योकि स्कूल खोलने के बाद मोहल्ला क्लास व स्कूल संचालन करने में शिक्षकों की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस तरह के आदेश को लेकर पालक व शिक्षक समझ नहीं पा रहे है। फिलहाल आज  2 अगस्त से जिले भर के सरकारी व निजी स्कूलों में चहल पहल देखने को मिलेगी।

कोरोना प्रोटोकाल का करना होगा पालन
2 अगस्त से स्कूल संचालन में जारी किये गये निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से पालन करना हेागा। इस दौरान प्रत्येक विद्यालयों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है या नही इसके लिए अधिकारियेां को जिम्मेदारी सौपी गयी है जो विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। स्कूल संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा प्रत्येक विद्यालयों में सेनिटाईजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होना चाहिए या फिर साबुन पानी की। इस दौरान विद्यालयों में एसेंबली नही आयोजित की जायेगी। अब देखना है कि आज से खुलने वाले विद्यालयों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन कितना होता है।

आधे विद्यार्थियों को बुलाने से असुविधा
सरकार द्वारा आज से खुल रहे स्कूल को लेकर जारी आदेश में बताया गया है कि प्रत्येक विद्यालयों में 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति होगी। इस फरमान से निजी विद्यालयों की परेशानियां बढ़ गयी है। निजी विद्यालयों द्वारा अपने विद्यार्थियों के स्कूल आने जाने के लिए वाहन की सुविधा प्रदान की गयी है। अब आधे विद्यार्थियों के स्कूल आने के निर्देश के पालन में निजी विद्यालय संचालकों द्वारा क्या आधे विद्यार्थियों के लिए वाहन की सुविधा देते है तो ठीक है अन्यथा विद्यार्थियों केा असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।  

16 महीने बाद होंगे स्कूल गुलजार
कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल लगभग 16 माह से पूरी तरह से बंद पड़े थे इसके बाद 2 अगस्त से  निजी व सरकारी स्कूलों के पट खुलेगें जिससे कि कई माह बाद स्कूल फिर से गुलजार होगे लेकिन आधे विद्यार्थियों से ही स्कूल का संचालन होगा। बहरहाल लंबे अंतराल के बाद फिर से स्कूलों में बच्चों की चहल कदमी देखने को मिलेगी। प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नही है ऐसे में सावधानी जरूरी है। अभी विशेषज्ञ तीसरी लहर को लेकर आशंकित हैं। अभी खुल रहे हैं, स्कूल कब तक संचालित होंगे, यह कहा नहीं जा सकता।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news