रायगढ़

शादी टूटने से क्षुब्ध युवक वाट्सग्रुप में विवाहिता की भेजता था एडिट फोटो
01-Aug-2021 8:23 PM
शादी टूटने से क्षुब्ध युवक वाट्सग्रुप में विवाहिता की भेजता था एडिट फोटो

आरोपी को जांजगीर से गिरफ्तार कर लाई पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अगस्त।
विवाहित महिला के फोटोग्राफ्स एडिट कर उसे व्हाटसअप ग्रुप में शेयर कर महिला का चरित्र हनन करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को जांजगीर से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया, जिसे शनिवार को रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली में पीडि़त महिला की मां रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी के विवाह के लिये जांजगीर चांपा निवासी विवेक प्रसाद साहू का रिश्ता आया था। विवेक लडक़ी को देखकर पसंद किया था, पर घरवालों को विवेक पसंद नहीं आया तो रिश्ता की बात आगे नहीं बढ़ाये परन्तु विवेक शादी के लिए दबाव बनाने लगा, आत्महत्या करने की धमकी देने लगा था। बात को आगे न बढ़ाकर लडक़ी की शादी योग्य वर से कर दिये , जिसके बाद विवेक लडक़ी के घरवालों का व्हाटसअप ग्रुप बनाकर उसमें लडक़ी की छवि खराब करने के लिये फोटो एडिट कर शेयर करने लगा। तब कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराये, रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध 29 जुलाई को धारा 509 (ख) पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर महिला संबंधी रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम को जांजगीर रवाना किये। स्टाफ आरोपी विवेक साहू (39)कंचनपुर नौराजाबाद उमरिया(डच्) हाल मुकाम केरा रोड जांजगीर,जिला जांजगीर चाम्पा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।  आरोपी के अपराध कबूलनामे बाद उसकी मोबाइल जब्त की गई है, जिसके जरिये फोटो भेजा करता था। आज आरोपी को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news