राजनांदगांव

संचालक पांडेय ने किया क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण
01-Aug-2021 8:45 PM
संचालक पांडेय ने किया क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त।
संयुक्त सचिव उद्योग विभाग एवं संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा अनुराग पांडेय (आईएएस) ने शनिवार को राज्य संपरीक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय राजनांदगांव का निरीक्षण किया। इस दौरान संचालनालय से संयुक्त संचालक डॉ. आशीष मिश्रा, कार्यालय प्रमुख उप संचालक गिरीश कुमार पुर्रे, समस्त सहायक संचालक, समस्त ज्येष्ठ, सहायक संपरीक्षक तथा कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि क्षेत्रीय कार्यालय उपसंचालक राज्य संपरीक्षा के क्षेत्राधिकार में दुर्ग संभाग के पांच जिलों क्रमश: दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद एवं कबीरधाम के अंतर्गत स्थानीय निकायों पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकाय के सहित 2648 विभिन्न इकाइयों की संपरीक्षा संपादित की जाती है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार पंचायत राज मंत्रालय द्वारा विकसित ऑडिट ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्षेत्राधिकार अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायतों के 20 प्रतिशत संपरीक्षा काल के दिए लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ति माह जून 2021 में सम्पन्न की गई।

संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा अनुराग पांडेय के मार्गदर्शन में राज्य के समस्त क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय संबद्ध निकायों का औचक संपरीक्षा संपन्न किया जाकर प्रतिवेदन राज्य सरकार को प्रस्तुत किया गया है। नगरीय निकायों में वाटर एटीएम का विशेष निष्पादन संपरीक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जीवनदीप समिति की दक्षता संपरीक्षा, नगरीय निकायों में इंदिरा प्रियदर्शनी एलईडी पथ प्रकाश योजना का दक्षता संपरीक्षा, जिला पंचायतों के अंतर्गत मनरेगा योजना में वृक्षारोपण कार्यक्रम की दक्षता संपरीक्षा की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news