राजनांदगांव

कारोबारियों ने रोपे पौधे
01-Aug-2021 8:47 PM
कारोबारियों ने रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 1 अगस्त। कृषि उपज मंडी प्रांगण में थोक सब्जी मंडी के व्यापारियों ने गत् दिनों अपने दुकानों के पीछे गार्डनिंग किया। इसमें कई छायादार, फलदार और फूलों व अन्य पौधों का रोपण किया। 

व्यापारियों का कहना है कि पौधे लगाकर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना है तो योगदान जरूरी है। इस प्रकार जीवन को बचाने में चिकित्सकों की भूमिका होती है उसी प्रकार जीवन को बचाने में वृक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

सबजी मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राजू जंघेल, रवि बजाज, शानुचरण चेलक, प्रकाश पटेल ने बताया कि   इस बंजर जमीन को पहले खुदवाया। जिसमें मिट्टी डालकर जालीदार तार से सुरक्षा के लिहाज से घेरा करवाया। साथ ही पौधों में पानी डालने नल लगवाया गया। साथ ही रोपे गए पौधों की देखभाल के लिए संकल्प भी लिया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news