कांकेर

भूतपूर्व सैनिकों से बिग्रेडियर विवेक ने की चर्चा
01-Aug-2021 8:49 PM
  भूतपूर्व सैनिकों से बिग्रेडियर विवेक ने की चर्चा

   शहीद जवानों के परिजनों को किया सम्मानित   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 1 अगस्त। राज्य सैनिक कल्याण  के संचालक बिग्रेडियर विवेक शर्मा वी.एस.एम. (सेवानिवृत्त) ने शनिवार को जिला कार्यालय कांकेर के सभाकक्ष में जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों की बैठक लेकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं आश्रितों के लिए संचालित छात्रवृत्रि योजना की जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने आग्रह किया।

उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों को जाति, धर्म, ऊंच-नीच से ऊपर उठकर कार्य करने की आवश्यकता बताया।  इससे भूतपूर्व सैनिकों को हमेशा सम्मान मिलेगा। ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) विवेक शर्मा ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए पॉलीक्लिनिंक सैनिक विश्राम गृह और सैनिकों के परिजनों के इलाज के लिए अस्पताल चिन्हांकित किया जाएगा, जिससे भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिल सकें। उन्होंने शहीद गणेशराम कुंजाम की माता श्रीमती जागेश्वरी कुंजाम और शहीद हरीराम तारम की पत्नी को शाल भेंट कर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल उदया कुमार टी (से.नि.), वेलफेयर ऑफिसर सूर्यप्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार कांकेर आनंद नेताम सहित जिले के भूतपूर्व सैनिक भी मौजूद थे। जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने इस अवसर पर संचालक सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ को अपनी समस्या से अवगत कराया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news